Oxidised Chokar Necklace Designs: Plain Outfit को बनाना है Party-Ready, ये Oxidised Choker Designs बदल देंगे पूरा Look

Oxidised Chokar Necklace Designs
प्रतिरूप फोटो
Instagram

महिलाओं को आउटफिट के साथ ज्वेलरी वियर करना भी काफी पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी प्लेन आउटफिट वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ ऑक्सीडाइज चोकर सेट स्टाइल कर सकती हैं। आज हम आपको ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट डिजाइन आइडियाज ले सकती हैं

जब भी खूबसूरत दिखने की बात आती है, तो हम अक्सर ऐसी डिजाइन वाले आउटउफिट सर्च करते हैं, जिसको वियर करके आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक काफी अच्छा लगता है। लेकिन महिलाओं को आउटफिट के साथ ज्वेलरी वियर करना भी काफी पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी प्लेन आउटफिट वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ ऑक्सीडाइज चोकर सेट स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट डिजाइन आइडियाज ले सकती हैं।

हसली डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट

आप सिंपल डिजाइन सूट के साथ हसली डिजाइन वाले चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के चोकर सेट ट्रेडिशनल के ट्रेंडी भी लगते हैं। इस नेकलेस में प्लेन वर्क भी आता है और यह वर्क में भी आते हैं। आप अपने आउटफिट के कलर और डिजाइन के हिसाब से चूज करके वियर कर सकती हैं। जिससे कि आप बेहद खूबसूरत नजर आएं।

इसे भी पढ़ें: किस रंग के कपड़ों के साथ ज्वेलरी फ्लॉट करें, खरीदने से पहले जान लीजिए 

एंटीक ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट

अपने लुक को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप एंटीक ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट कैरी कर सकती हैं। यह सेट पहनने के बाद काफी अच्छा लगता है। वहीं इसको वियर करने से आपका लुक भी काफी खूबसूरत लगेगा। इसके पेंडेंट पर एंटीक डिजाइन मिलेगा। आप इसको किसी भी प्लेन डिजाइन वाले आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह के चोकर सेट आपको किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं।

फ्लोरल डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट

प्लेन आउटफिट के साथ पहनने के लिए फ्लोरल डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट अच्छा ऑप्शन है। मार्केट में इस तरह के चोकर सेट आसानी से मिल जाएंगे। इसको आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ वियर करके अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

लेयर ऑक्सीडाज्ड चोकर सेट

लेयर ऑक्सीडाज्ड चोकर सेट को कैरी करने से आप बेहद सुंदर नजर आएंगी। इस तरह के सेट पहनने पर काफी अच्छे लगते हैं। वहीं आपका लुक भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस तरह के चोकर सेट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। आप किसी भी डिजाइन के प्लेन आउटफिट के साथ लेयर ऑक्सीडाइज्ड चोकर नेकलेस सेट स्टाइल कर सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़