चेहरे पर चाहिए Instant ग्लो? हल्दी और मलाई का ये जादुई पेस्ट देगा दमकती त्वचा

 turmeric and cream
Canva Pro

पार्लर के महंगे फेशियल और केमिकल युक्त उत्पादों से थक चुकी महिलाएं अब अपनी बेजान त्वचा को हल्दी और मलाई के प्राकृतिक पेस्ट से नया निखार दे सकती हैं। यह घरेलू नुस्खा त्वचा को गहराई से पोषित कर उसे मुलायम और चमकदार बनाने में सहायक है। नियमित उपयोग से बिना किसी बड़े खर्च के स्किन पर प्राकृतिक ग्लो वापस पाया जा सकता है।

महिलाएं अपने चेहरे के निखार के लिए न जाने क्या-क्या नहीं करती हैं। कुछ महिलाएं  पार्लर जाकर महंगे-महंगे फेशियल और क्लिन-अप करवाती है, तो कुछ महंगे प्रोडक्ट खरीदकर का इस्तेमाल करती है। लेकिन एक समय के बाद उनकी त्वचा बेजान हो जाती है। अगर आप भी अपने चेहरे का ग्लोइंग बनाना चाहती हैं बिना किसी खर्च के, तो यह लेख आपके लिए है। अब आप हल्दी और मलाई के पेस्ट से सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। यह पेस्ट को नेचुरल तरीके से चमकदार बनाता  है। आइए आपको बताते हैं कैसे बनाएं हल्दी और मलाई का पेस्ट।

हल्दी और मलाई का पेस्ट

स्किन के निखारने के लिए आप ने कई तामझाम अपनाएं होंगे, लेकिन आपको मनचाह रिजल्ट नहीं मिला होगा। अब आप अपनी त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मलाई और हल्दी का पेस्ट तैयार करें। इसे आप कम समय में घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

हल्दी और मलाई पेस्ट के लिए सामग्री

 - हल्दी

 - मलाई

 - गुलाब जल

हल्दी और मलाई पेस्ट बनाने का तरीका 

 - सबसे पहले आप एक साफ कटोरी में ताजी मलाई बना लें।

 - अब इसमें चुटकी भर हल्दी मिक्स कर लें और इन दोनों सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें।

 - इस पेस्ट में गुलाब जल को भी डाल दें, आप चाहे तो गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

-  गुलाब जल आपके हल्दी और मलाई वाले पेस्ट को खुशबूदार बना देगा और आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाएगा।

- इस पेस्ट को रात को सोने से पहले चेहरे पर जरुर लगाएं।

- हल्दी और मलाई के इस पेस्ट को आप कम से कम 40 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।

- इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें और फेस मॉइस्चराइजर लगा लें।

- यह आपकी स्किन को ग्लोइंग के साथ ही मुलायम बनाएगा। इस पेस्ट को आप एक हफ्ते में कम से कम दो बार जरुर लगाएं।

- इस पेस्ट को आप गर्दन पर लगा सकते हैं। सर्दियों के लिए यह पेस्ट जादुई है, क्योंकि यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़