Beauty Tips: ईद पर चेहरे पर आएगा चांद की तरह नूर, कुछ दिन पहले से फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

इस साल जून के महीने में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपकी स्किन पर तेज धूप के कारण टैन, डलनेस और स्पॉट आदि हो गए हैं, तो इनको कम करने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।
चावल का पानी
बता दें कि अपने चेहरे की रंगत को निखारने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पानी से न सिर्फ फेस पर मौजूद गंदगी साफ हो जाती है, बल्कि चेहरे पर ग्लो भी नजर आता है। चावल का पानी बनाने के लिए आपको चावल के पानी को पकाना होगा। फिर इसको छानकर ठंडाकर लें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर अपने फेस पर स्प्रे करें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा गुलाबजल भी मिला सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर दोगुना निखार आएगा।
इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: ईद के मौके पर कुर्ता-प्लाजो सेट के लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक में लगाएंगे चार चांद, मिलेगा ब्यूटीफुल लुक
DIY फेस पैक लगाएं
अगर आप किसी फंक्शन या पार्टी में जाना चाहती हैं और आप इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं, तो आपको DIY फेस पैक ट्राई करना चाहिए। यह फेस पैक आपके चेहरे को निखारने का काम करेगा। आप इसको अपने स्किन टाइप के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे चंदन पाउडर, चावल के आटे का फेस पैक, मुल्तानी मिट्टी, बेसन और हल्दी का फेस पैक आदि। इनको लगाने से आपके चेहरे पर इंस्टेंट नूर देखने को मिलेगा।
फेस को करें मॉइश्चराइज
अगर आप घर पर हैं, तो समय-समय पर अपने फेस पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती रहें। इससे आपके फेस का निखार दोगुना हो जाएगा। साथ ही एलोवेरा से आपके फेस पर ग्लो दिखेगा। वहीं एलोवेरा जेल से अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करने से फेस की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
आपको एक बार यह स्किन केयर रूटीन जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे न सिर्फ आपके चेहरे का निखार दोगुना होगा, बल्कि इंस्टेंट ग्लो भी नजर आएगा। इन तरीकों से आपको मार्केट के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अन्य न्यूज़