Beauty Tips: मेकअप किट शेयर करने से हो सकती हैं स्किन संबंधी समस्याएं, कहीं खराब ना हो जाए आपका चेहरा

Beauty Tips
creative common license

अपनी लाइफ में कभी ना कभी हर महिला ने किसी न किसी के साथ अपना मेकअप किट जरूर शेयर किया होगा। हालांकि शेयरिंग एक अच्छी आदत मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं मेकएप किट को कभी शेयर नहीं करना चाहिए।

हर महिला के लिए मेकअप कितना ज्यादा जरूरी होता है। यह बात तो हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं। वहीं अपनी लाइफ में कभी ना कभी हर महिला ने किसी न किसी के साथ अपना मेकअप किट जरूर शेयर किया होगा। हालांकि शेयरिंग एक अच्छी आदत मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं मेकअप किट को कभी शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि मेकअप किट शेयर करने की वजह से आपको कई स्किन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेकअप किट शेयर करने से आपको कौन-कौन सी स्किन संबंधी समस्याएं होने का खतरा होता है। 

आंखों में इंफेक्शन का खतरा

आपको जानकर भले ही हैरानी हो लेकिन यह बात बिलकुल सच है कि मेकअप किट शेयर करने से आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। क्योंकि अगर आप दूसरों के साथ आंखों में काजल लगाने वाले ब्रश का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा अगर किसी की आंखों में कोई समस्या या इंफेक्शन आदि है, तब भी एक ही ब्रश इस्तेमाल करना आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Beetroot for Skin: टैनिंग दूर करने से लेकर स्किन को ब्राइटन करने में मदद करेगा चुकंदर

स्किन प्रॉब्लम

अगर आप दूसरों के ब्लश लगाने वाले ब्रश का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि यह आपके लिए नई समस्या को जन्म दे सकता है। इस कारण आपकी स्किन पर रैशेज, खुजली जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। वहीं दूसरे व्यक्ति को यदि स्किन से जुड़ी समस्या जैसे एक्जिमा या हीव्स आदि है, तो यह समस्या आपको भी हो सकती है।

होंठों में दाने

कभी भी किसी रिश्तेदार या फ्रेंड्स के साथ लिपस्टिक शेयर करने की गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको कोल्ड सोर यानी की होठों के आसपास छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं। इन दानों में खुजली, जलन व दर्द भी हो सकता है। आपको यह बीमारी होने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी ऐसा हो सकता है।

आंखों में जुएं

हालांकि आखों की पलकों में जुएं की समस्या काफी कम लोगों के साथ होती है। लेकिन यह समस्या उन लोगों के साथ ज्यादा होती है, जो साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या को तो उसके मेकअप प्रोडक्ट जैसे काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। 

वॉर्ट

ह्यूमन पेपिलोमा वायरस की वजह से वॉर्ट के संक्रमण हो सकते हैं। इस वायरस के होने पर स्किन की ऊपरी परत में काफी ज्यादा मात्रा में केरोटिन विकसीत होने लगता है। जिसके कारण स्किन खुरदुरी होने लगती है। साथ ही उस जगह पर मस्सा जैसी गांठ बन जाती है। इसे वॉर्ट कहा जाता है। ऐसे में किसी को यह समस्या होने पर अगर आप उसकी मेकअप किट का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको भी यह समस्या हो सकती है।

इन बातों का रखें खास ध्यान 

अगर आपने भी मेकअप किट शेयर की है, तो उसे इस्तेमाल करने से पहले स्पंज, ब्रश आदि को अच्छे से धो लें।

इंफेक्टेड व्यक्ति के साथ मेकअप किट शेयर करने से बचना चाहिए।

किसी के साथ भी लिपस्टिक और काजल नहीं शेयर करना चाहिए।

मेकअप अप्लाई करने से पहले अच्छे से फेस वॉस कर लें।

पेंसिल काजल को यदि किसी से शेयर किया है, तो उसे दोबारा इस्तेमाल में लाने से पहले शार्प कर लें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़