‘‘कृष’’ ने ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ के लिए टाइगर की मदद की

[email protected] । Aug 5 2016 3:09PM

अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’’ में एक सुपरहीरो की भूमिका निभाने के लिए फिल्म ‘कृष’ में रितिक रोशन के अभिनय को देखा।

मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’’ में एक सुपरहीरो की भूमिका निभाने के लिए फिल्म ‘कृष’ में रितिक रोशन के अभिनय को देखा। फिल्म ‘‘बागी’’ के 26 वर्षीय अभिनेता, निर्देशक रेमो डिसूजा की फिल्म ‘‘ए फ्लाइंग जट्ट’’ में एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे। टाइगर ने कहा कि उन्होंने पश्चिम के सुपरहीरो से किसी तरह की प्रेरणा नहीं ली बल्कि उन्होंने इस बात पर अध्ययन किया कि रितिक ने ‘‘कृष’’ में अपनी भूमिका किस तरह से निभाई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहीं से भी किसी तरह की प्रेरणा नहीं ली क्योंकि रेमो सर का फिल्म का लेकर विचार बहुत स्पष्ट था। वह एक असली सुपरहीरो चाहते थे इसलिए मैंने किसी तरह की प्रेरणा नहीं ली, हालांकि मैंने कई बार फिल्म ‘कृष’’ को देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिल्म में दौड़ने के दौरान रितिक सर की बॉडी लैंग्वेज और उनके खड़े होने के अंदाज का अध्ययन करना चाहता था।’’ अभिनेता गुरुवार शाम को यहां अपनी फिल्म के गाने ‘‘बीट पे बूटी’’ को लांच करने के दौरान बोल रहे थे। ‘‘ए फ्लाइंग जट्ट’’ 25 अगस्त को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़