Shubhman Gill के साथ शादी की अफवाहों पर अभिनेत्री Riddhima Pandit ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें जानती तक नहीं

Riddhima Pandit
Riddhima Pandit Instagram
रेनू तिवारी । Jun 4 2024 9:49PM

टेलीविजन स्टार रिद्धिमा पंडित ने हाल ही में क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ चल रही शादी की अफवाहों पर खुलकर बात की। पंडित ने इन खबरों को 'बेवकूफी भरा' बताया और कहा कि वह गिल को व्यक्तिगत रूप से जानती तक नहीं हैं।

टेलीविजन स्टार रिद्धिमा पंडित ने हाल ही में क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ चल रही शादी की अफवाहों पर खुलकर बात की। पंडित ने इन खबरों को 'बेवकूफी भरा' बताया और कहा कि वह गिल को व्यक्तिगत रूप से जानती तक नहीं हैं।

ईटाइम्स से बात करते हुए पंडित ने कहा, "मुझे लगता है कि यह कुछ लोगों की कल्पना है! कोई व्यक्ति कोई कहानी बनाता है और फिर वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। मैं शुभमन गिल को व्यक्तिगत रूप से जानती तक नहीं हूं। यह हास्यास्पद है। मुझे सुबह से बधाई संदेश मिल रहे हैं और मैं इस अफवाह को नकारते-नकारते थक गई हूं। आखिरकार मैंने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने का फैसला किया।"

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की केदारनाथ यात्रा,

अब डिलीट हो चुके वीडियो में रिद्धिमा कहती हुई सुनाई दे रही हैं, "मैं पत्रकारों के बहुत सारे कॉल्स के साथ उठी और ऐसा कभी नहीं हुआ। उनमें से बहुत से लोग मेरी आने वाली शादी के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन किससे? नहीं, ऐसा नहीं हो रहा है। अपना प्यारा दिन बिताओ। कुछ होगा तो मैं बता दूँगी सामने से (अगर ऐसा कभी हुआ तो मैं खुद इसकी घोषणा करूँगी)। अभी कुछ नहीं हो रहा है। अलविदा।"

पंडित को टीवी सीरीज़ बहू हमारी रजनी कांत में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस ओटीटी जैसे रियलिटी शो में भी नज़र आ चुकी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़