मेरी बेटी भी निशाना बनते-बनते बची, Akshay Kumar की अपील, स्कूलों में हो 'साइबर पीरियड'

Akshay Kumar
ANI
एकता । Oct 3 2025 2:58PM

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के साइबर अपराध का निशाना बनते-बनते बचने की घटना को उजागर करते हुए एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा उठाया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया है कि सातवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों में 'साइबर पीरियड' अनिवार्य किया जाए, ताकि वे ऑनलाइन खतरों, फिशिंग और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। यह कदम डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने घर पर घटी एक चौंकाने वाली घटना को साझा किया, जिसमें उनकी बेटी साइबर अपराध का निशाना बनते-बनते बची। इस घटना को बताते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से स्कूलों में 'साइबर पीरियड' शुरू करने की अपील की है।

अक्षय कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी घर पर एक वीडियो गेम खेल रही थी, जिसे अजनबियों के साथ भी खेला जा सकता है। उन्होंने बताया, 'जब आप खेल रहे होते हैं, तो कभी-कभी उधर से एक संदेश आता है। फिर एक संदेश आया, 'क्या आप पुरुष हैं या महिला?' तो मेरी बेटी ने जवाब दिया, 'महिला'। और फिर उसने (दूसरे खिलाड़ी) एक संदेश भेजा, 'क्या आप मुझे अपनी नग्न तस्वीरें भेज सकते हैं?'

इसे भी पढ़ें: Hrithik Roshan और Saba Azad के रिश्ते के 4 साल पूरे, शेयर की अनदेखी तस्वीरें, फैंस हुए दीवाने

अभिनेता ने बताया कि उनकी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और जाकर अपनी मम्मी (ट्विंकल खन्ना) को इस बारे में बताया। उन्होंने जोर देकर कहा, 'इस तरह चीजें शुरू होती हैं। यह भी साइबर अपराध का एक हिस्सा है।'

इस गंभीर अनुभव को देखते हुए, अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि, 'हमारे महाराष्ट्र राज्य में, सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा में हर हफ्ते 'साइबर पीरियड' नामक एक पीरियड होना चाहिए जहां बच्चों को इसके बारे में समझाया जाए।' उनका मानना है कि बच्चों को ऑनलाइन खतरों, फिशिंग और साइबर अपराध के अन्य रूपों के बारे में शिक्षित करना समय की मांग है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़