अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, KBC में किए जाएंगे सम्मानित

amitabh-bachchan-completes-50-years-in-film-industry-to-be-honored-in-kbc
[email protected] । Nov 8 2019 10:24AM

केबीसी की विशेष कड़ी में ऑस्कर विजेता साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी अमिताभ बच्चन को एक पुस्तक भेंट करते नजर आएंगे। पुस्तक के पहले पृष्ठ पर लिखा है- ‘भारतीय सिनेमा के सौ साल और अमिताभ बच्चन के पचास साल।

मुंबई। क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) अपने प्रस्तोता अमिताभ बच्चन को सिनेमा की दुनिया में पचास साल पूरे करने के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को उन्हें सम्मानित करेगा। गौरतलब है कि बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। सतहत्तर वर्षीय अभिनेता इस समय कौन बनेगा करोड़पति का ग्यारहवां संस्करण प्रस्तुत कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ‘बाला’ के निर्देशक के साथ काम करना चाहता हूं: वरुण धवन

केबीसी की विशेष कड़ी में ऑस्कर विजेता साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी अमिताभ बच्चन को एक पुस्तक भेंट करते नजर आएंगे। पुस्तक के पहले पृष्ठ पर लिखा है- ‘भारतीय सिनेमा के सौ साल और अमिताभ बच्चन के पचास साल।’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़