अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने यहां नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पताल को उच्च प्रौद्योगिकी वाले दो वेंटिलेटर और कुछ अन्य चिकित्सा उपकरण दान किए है। यह जानकारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी।

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने यहां नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पताल को उच्च प्रौद्योगिकी वाले दो वेंटिलेटर और कुछ अन्य चिकित्सा उपकरण दान किए है। यह जानकारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी। बीएमसी के मुताबिक बच्चन ने सायन स्थित लोकमान्य तिलक नगर निगम जनरल अस्पताल को वेंटिलेटर के अलावा मॉनिटर, सी-आर्म इमेज इंटेसीफायर, इंफ्यूजर सहित कुछ अन्य उपकरण भी दिए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बनीं फिल्म रिलीज को लेकर दिल्ली HC ने मांगी जानकारी

नगर निकाय ने बताया कि इन वेंटिलेटर को अस्पताल के सर्जरी विभाग में स्थापित किया गया है और अबतक इनकी मदद से करीब 30 मरीजों का इलाज किया गया है। बच्चन द्वारा दान किए गए वेंटिलेटर का इस्तेमाल उन मरीजों के इलाज में किया जा रहा है जिनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम है या उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़