केवल लंदन जाने के लिए अमिताभ बच्चन ने 24 घंटे के अंदर कर ली थी जया के साथ शादी...

a
रेनू तिवारी । Apr 9 2020 12:54PM

जया बचपन से ही गंभीर स्वभाव की रही है। 9 अप्रैल 1948 को एक पत्रकार के घर जन्मी जया बचपन से ही कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे वह अपनी अलग पहचान बना सकें। उन्होंने कम उम्र में बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया।

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को किसी भी पहचान की जरूरच नहीं है लोग जया को उनके जान से ही जानते हैं। एक समय थ जब जया बॉलीलुड में आयी थी जब लोगों के दिलों पर हेमा मालिनी, मुमताज, हेलन, शर्मिला टैगोर, मधुबाला जैसी एक्ट्रेस राज किया करती थी ऐसे में जया के लिए कंप्टिशन काफी मुश्किल था लेकिन तब भी जया भादुड़ी ने इंडस्ट्री में अपनी काबलियत से एक अलग पहचान बनाई।

 

जया बचपन से ही गंभीर स्वभाव की रही है। 9 अप्रैल 1948 को एक पत्रकार के घर जन्मी जया बचपन से ही कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे वह अपनी अलग पहचान बना सकें। उन्होंने कम उम्र में बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया। भोले के चेहने का फायदा उठाकर उन्होंने कम समय में दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली।

अमिताभ से मुलाकात

जया के जिंदगी में एक दिन एंट्री होती है अमिताभ बच्चन की। निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी ने जया और अमिताभ को फिल्म गुड्डी के सेट पर मिलवाया। जया को जब अमिताभ ने देखा तो वह बस उन्हें देखते ही रह गये। जया को अमिताभ बिलकुल पसंद नहीं थे। बिग बी जिस तरह से से जया को चुप-चुप कर देखा करते थे ये बात जया को बिलकुल पसंद नहीं आती थी। जया ने एक दिन डायरेक्टर से इसकी शिकायत भी की थी। जब जया को अमिताभ ने अपनी सफाई दी तो जया और अमिताभ की सेट पर दोस्ती हो गई। दोनों की मुलाकातें धीरे-धीरे बढ़ने लगी और बाद में ये प्यार में बदल गयी।

24 घंटे में कैसे हुई अमिताभ-जया की शादी

एक बड़े अखबार में छपी खबरों के अनुसार जया और अमिताभ की शादी बहुत ही जल्दीबाजी में की गई है। कहा जा रहा था कि फिल्म जंजीर के सफल होने के बाद फिल्म के निर्माता ने ये घोषणा की थी कि वह छुट्टियां मनाने लंदन पूरी टीम के साथ मिलकर जाएंगे। अमिताभ लंदन जाने की परमिशन लेने अपने पिता के पास गये तो उनके पिता ने पूछा कि साथ में कौन-कौन जा रहा है। इसके जवाब में अमिताभ ने कहा टीम के लोग और जया भी जाएगी। जया का नाम सुनते ही पिता ने कहा कि जया के साथ बिना शादी के तुम लंदन नहीं जाओगे। फिर पिता की बात मानते हुए अमिताभ ने 24 घंटे के अंदर ही जया से शादी कर ली और लंदन के लिए निकल गये। 3 जून, 1973 को दोनों बंगाली रीति-रिवाज से परिणय-सूत्र में बंध गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़