सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के हुए आठ करोड़ फॉलोवर

Amitabh Bachchan scores 80 million followers on social media

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की संख्या आठ करोड़ के पार पहुंच गयी है। 75 वर्षीय अभिनेता सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित अन्य मंचों पर काफी सक्रिय रहते हैं और टंबलर उनका एक निजी ब्लॉग भी है।

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की संख्या आठ करोड़ के पार पहुंच गयी है। 75 वर्षीय अभिनेता सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित अन्य मंचों पर काफी सक्रिय रहते हैं और टंबलर उनका एक निजी ब्लॉग भी है।

बच्चन ने ट्वीट कर प्रशंसकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘बाडुम्बा! इस विस्तारित परिवार के मेरे प्यारे साथियों दिल थामकर सुनिए सोशल मीडिया पर कुल संख्या आठ करोड़ हो गयी है ! इसे संभव बनाने के लिये आप सभी का शुक्रिया!’’ अभिनेता के इस वक्त माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 3.17 करोड़, फेसबुक पर 2.76 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 62 लाख फॉलोअर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़