अनु मलिक छोड़ेंगे रियलिटी शो के जज का पद, सोना महापात्रा ने कहा- अब आएगी चैन की नींद

anu-malik-offered-to-step-down-as-judge-of-reality-show
सोना महापात्रा ने ट्विटर पर लिखा कि भारत के सभी पुरुषों, महिलाओं और मीडिया का धन्यवाद जिन्होंने मलिक को बाहर करने के हमारे अभियान का समर्थन किया।

मुंबई। सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद संगीतकार अनु मलिक ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो में जज का पद छोड़ने की पेशकश की है। चैनल के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने (अनु मलिक) चैनल को अवगत करा दिया है कि जब तक वह आरोपमुक्त नहीं हो जाते तब तक वह जज का पद छोड़ना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन बोले- उतार-चढ़ाव के हर दौर में समर्थन के लिए शुक्रिया

हालांकि चैनल द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किये जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मलिक किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। महापात्र ने इस कदम का स्वागत किया है। सोना महापात्रा ने ट्विटर पर लिखा कि भारत के सभी पुरुषों, महिलाओं और मीडिया का धन्यवाद जिन्होंने मलिक को बाहर करने के हमारे अभियान का समर्थन किया। बार-बार इस प्रकार का अपराध करने वाले अनु मलिक को राष्ट्रीय टेलीविजन पर देखना हमारे जीवन को दर्द और वेदना से भर देता था। मैं कुछ दिनों से बीमार थी और उम्मीद है आज की रात चैन से सो सकूंगी। इससे पहले मलिक ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़