इंडियन आइडल से हटे अनु मलिक, संगीतकार एसोसिएशन से एक मौका मांगा

anu-malik-withdraws-from-indian-idol-seeks-a-chance-from-musicians-association
[email protected] । Nov 23 2019 3:05PM

मलिक ने बताया कि मैंने एमसीएआई को पत्र लिखा है और मैंने उनसे कहा है कि वे गायक एसोसिएशन को पत्र लिखकर इन लड़कियों से मेरे खिलाफ सबूत पेश करने को कहें और बताएं कि मैंने कहां गलती की।

 मुंबई। पिछले एक साल से ‘मीटू’ की मार झेल रहे संगीतकार अनु मलिक ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ शो से तीन सप्ताह का ब्रेक लिया है ताकि अपने नाम पर लगे धब्बे को मिटा सकें। मलिक ने कहा कि उन्होंने ‘म्यूजिक कंपोजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमसीएआई)’ को पत्र लिखकर उनके खिलाफ लगे यौन शोषण के विभिन्न आरोपों से मुक्त होने का निष्पक्ष अवसर मांगा है।

इसे भी पढ़ें: शबाना आजमी की मां और अभिनेत्री शौकत कैफी का 93 की उम्र में निधन

गायिकाओं सोना महापात्रा, श्वेता पंडित और नेहा भसीन ने मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मलिक ने बताया कि मैंने एमसीएआई को पत्र लिखा है और मैंने उनसे कहा है कि वे गायक एसोसिएशन को पत्र लिखकर इन लड़कियों से मेरे खिलाफ सबूत पेश करने को कहें और बताएं कि मैंने कहां गलती की। आप क्या कह रही हैं और क्यों कह रही हैं?

All the updates here:

अन्य न्यूज़