- |
- |
Instagram Story: दुल्हन बनीं उर्वशी रौतेला, पैरों के दीवाने हुए अजय देवगन
- रेनू तिवारी
- अगस्त 5, 2019 17:48
- Like

शादी के बाद राखी सावंत ने करवाया दुल्हन के लिबास में फोटोशूट। तीन अलग-अलग अंदाज में नजर आई। दुल्हन के लुक में उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
पूर्व रोडीज जज रघु राम के घर पर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। रघु की पत्नी नताली डि लुकोयो मां बनने वाली है। इस बात की खुश रघु ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करके की। इस तस्वीर में लुकोयो अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
Getting ready for the biggest adventure of my life yet! @nataliediluccio #OverTheMoon
A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on
शादी के बाद राखी सावंत ने करवाया दुल्हन के लिबास में फोटोशूट। तीन अलग-अलग अंदाज में नजर आई। दुल्हन के लुक में उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
काजोल के जन्मदिन पर उनके पति अजय देवगन ने काजोल की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में काजोल एक टेबल पर पैर रख कर आराम से सो रही है। अजय देवगन ने काजोल की सो रही तस्वीर को क्लिक किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटों में फोकस काजोल के पैरों पर किया गया है।
View this post on Instagram
Wake up! You do not need your beauty sleep, as yet. @kajol
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on
माधुरी दीक्षित की सुपर डुपर हिट फिल्म हम आपके हैं कौन ने आज 25 साल पूरे कर लिए हैं। ये फिल्म अब तक की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म से बॉलीवुड में एक नये दौर की शुरूआत हुई थी। इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित की किस्मत बदल दी थी और माधुरी को सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म की 25 वीं वर्षगांठ पर माधुरी ने एक खास वीडियो शेयर किया हैं और कैप्शन में लिखा कि इस फिल्म ने मुझे ऐसी यादें दी हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता। निशा मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रखती है।
View this post on Instagram
A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
सलमान खान की हिरोइन भाग्यश्री ने बताया की बॉलीवुड से दूर होने के बाद भी कैसे 50 की उम्र में रहती हैं वह फीट। रोज करती हैं जमकर वर्कआउट।
View this post on Instagram
Back to basics. Back to the groove. #mondaymotivation #workmotivation #workoutmode ##back2basics
A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online) on
उर्वशी रौतेला ने भी साउथ इंडियन दुल्हन के लिबास में एक वीडीयो शेयर किया हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला डांस करती दिखाई दे रही है। उर्वशी रौतेला देशी दुल्हन लुक में बेहत खूबसूरत लग रही हैं। उर्वशी जल्द ही फिल्म पागलपंती में नजर आंएंगी।
View this post on Instagram
When i see my crush 🥰😘🤣😍(Tag a single friend) #love
A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने बिना किसी मेकअप के वोग मैगजीन कवर के लिए शूट करवाया है। दीपिका पादुकोण ने ये शूट वोग के अगस्त अंक के लिए मेकअप-फ्री फोटोशूट किया है। इस कवर पेज को दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
कंगना ने फ्रेंडशिप डे पर झलकारी बाई और झांसी की रानी की एक तस्वीर को कोलार्ज बना कर शेयर किया हैं। कंगना ने अंकिता लोखंड़े और अपनी तस्वीर को साथ शेयर किया हैं इससे ये कहा जा सकती हैं कि अंकिता लोखंड़े की कंगना से अच्छी दोस्ती हो गई हैं।
View this post on Instagram
मृणाल ठाकुर और गुरु रंधावा की आगामी म्यूजिक वीडियो से पहली कई तस्वीरें आयी सामने
- रेनू तिवारी
- जनवरी 27, 2021 13:48
- Like
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में गुरु रंधावा के साथ 'अभी ना छोड़ो मुझे' शीर्षक से एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूटिंग की। कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में फिल्माया गया, यह वीडियो घाटी में सुन्दर स्थानों की बैकड्रॉप में एक दिल छू जाने वाली प्रेम कहानी है।
प्रेस विज्ञप्ति। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में गुरु रंधावा के साथ 'अभी ना छोड़ो मुझे' शीर्षक से एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूटिंग की। कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में फिल्माया गया, यह वीडियो घाटी में सुन्दर स्थानों की बैकड्रॉप में एक दिल छू जाने वाली प्रेम कहानी है। मृणाल ने कई कमिटमेंट्स के बीच, इस वीडियो को शूट करने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी ले ली थी। मृणाल इस वीडियो में एक क्यूट और अनोखे लुक में नज़र आ रही है।
इसे भी पढ़ें: मधुर भंडारकर ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू की, कोरोना के जख्मों पर आधारित है फिल्म
हालांकि, उनके लिए सबसे अच्छी बात शूटिंग प्रक्रिया थी। दर्शकों का कहना है कि वीडियो के लिए एक रोमांटिक जोड़ी की भूमिका निभाते हुए ऑफस्क्रीन मृणाल और गुरू के बीच एक गहरी मित्रता नज़र आयी। एक स्रोत के अनुसार, “उनकी दोस्ती परदे पर एक सुंदर केमिस्ट्री के रूप में खिलती हुई नज़र आई। गाने बेहद ऊर्जावान है और बहुत खूबसूरती शूट हुआ है।“
इसे भी पढ़ें: शादी की रस्में पूरी करने अलीबाग पहुंचे वरुण धवन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कश्मीर में कुछ दिनों में ही इस गाने को एक छोटे से टीम के साथ शूट किया गया है। कश्मीर के बर्फीले स्थानों में शूट करना मृणाल के लिए एक अच्छा ब्रेक था।
View this post on Instagram
अब हिंदी में देखे ‘मास्टर’ फिल्म, अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन हो रही है रिलीज
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 27, 2021 10:34
- Like
तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मास्टर’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 29 जनवरी को रिलीज होगी। सिनेमाघरों में यह फिल्म पोंगल के मौके पर 13 जनवरी को रिलीज हुई थी। ‘मास्टर’ फिल्म की कहानी जॉन दुराईराज नाम के एक शराबी प्रोफेसर (विजय) के आसपास घूमती है, जिसे एक नाबालिग स्कूल में भेजा जाता है।
मुंबई। तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मास्टर’ 29 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में थलपति विजय और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। ऑनलाइन प्रसारक अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म की पटकथा लोकेश कंगराज ने लिखी है और उन्होंने ही निर्देशन भी किया है। सिनेमाघरों में यह फिल्म पोंगल के मौके पर 13 जनवरी को रिलीज हुई थी। ‘मास्टर’ फिल्म की कहानी जॉन दुराईराज नाम के एक शराबी प्रोफेसर (विजय) के आसपास घूमती है, जिसे एक नाबालिग स्कूल में भेजा जाता है।
इसे भी पढ़ें: मधुर भंडारकर ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू की, कोरोना के जख्मों पर आधारित है फिल्म
यहां उसका सामना भवानी (सेतुपति) जैसे गैंगेस्टर से होता है, जो बच्चों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए कर रहा होता है। . विजय ने कहा कि वह ‘खुश’ हैं कि इस फिल्म का आनंद अमेजन पर भारत समेत अन्य देशों के दर्शक भी उठा सकते हैं। कंगराज ने कहा कि यह बेहद सुखद अनुभव है कि यह फिल्म वैश्विक स्तर पर अमेजन पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मालविका मोहनन, अंद्रेया जरमेह समेत अन्य कलाकार हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा- तिरंगे को नहीं हटाया, वह एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन’ था
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 27, 2021 08:40
- Like
णतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना के दौरान मौजूद रहे अभिनेता दीप सिद्धू ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के कृत्य का यह कह कर बचाव किया कि उन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और केवल एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर ‘निशान साहिब’ को लगाया था।
चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना के दौरान मौजूद रहे अभिनेता दीप सिद्धू ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के कृत्य का यह कह कर बचाव किया कि उन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया और केवल एक प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर ‘निशान साहिब’ को लगाया था। ‘निशान साहिब’ सिख धर्म का प्रतीक है और इस झंडे को सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! झारखंड में नौ लाख किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ होगा
सिद्धू ने फेसबुक पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में दावा किया कि वह कोई योजनाबद्ध कदम नहीं था और उन्हें कोई साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए जैसा कट्टरपंथियों द्वारा किया जा रहा है। सिद्धू ने कहा, ‘‘नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए, हमने ‘निशान साहिब’ और किसान झंडा लगाया और साथ ही किसान मजदूर एकता का नारा भी लगाया।’’ उन्होंने निशान साहिब की ओर इशारा करते हुए कहा कि झंडा देश की ‘‘विविधता में एकता’’ का प्रतिनिधित्व करता है। निशान साहिब सिख धर्म का एक प्रतीक है जो सभी गुरुद्वारा परिसरों में लगा देखा जाता है।
इसे भी पढ़ें: किसानों की ट्रैक्टर रैली में की गयी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सात प्राथमिकी दर्ज की
उन्होंने कहा कि लालकिले पर ध्वज-स्तंभ से राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया गया और किसी ने भी देश की एकता और अखंडता पर सवाल नहीं उठाया। विभिन्न दलों के नेताओं ने लाल किले पर हिंसा की घटना की निंदा की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने घटना का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि वह शुरुआत से ही किसान प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं कर सकते। पिछले कई महीनों से किसान आंदोलन से जुड़े सिद्धू ने कहा कि जब लोगों के वास्तविक अधिकारों को नजरअंदाज किया जाता है तो इस तरह के एक जन आंदोलन में ‘‘गुस्सा भड़क उठता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘आज की स्थिति में, वह गुस्सा भड़क गया।’’
सिद्धू अभिनेता सनी देओल के सहयोगी थे जब अभिनेता ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था। भाजपा सांसद ने पिछले साल दिसंबर में किसानों के आंदोलन में शामिल होने के बाद सिद्धू से दूरी बना ली थी। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं में से एक एवं स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि ‘‘हमने सिद्धू को शुरू से ही अपने प्रदर्शन से दूर कर दिया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।Related Topics
Farmer Protest Farmer Tractor Rally Farmers Protest In Delhi Farmer Protest Today Farmers Republic Day Tractor Rally Farm Bill Farm Laws Delhi Farmers Protest Republic Day 2021 Farmer Tractor Rally On Republic Day Tractor Rally Farmers Protest On Republic Day Farmers Protest Live Updates Farmer Tractor Rally Live Updates Farmers Rally On Republic Day Farmers Tractor Rally Today Live Farmers Protest News Farmers Rally Latest News Farmer Tractor Rally News Farmer Protest Latest News Kisan Andolanलेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट वीडियो
सब्सक्राइब न्यूज़लेटर
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept