Bollywood Wrap Up | ऋषभ शेट्टी को बर्थडे पर मिला फैंस को तोहफा, Nora Fatehi का मुंबई एयरपोर्ट से रोते हुए वीडियो वायरल,

Nora Fatehi
ANI
रेनू तिवारी । Jul 7 2025 2:04PM

अगर नोरा फतेही की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि उन्हें निजी तौर पर बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक प्रार्थना पोस्ट की है जो दर्शाती है कि वह किसी प्रियजन के खोने का शोक मना रही हैं।

अगर नोरा फतेही की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि उन्हें निजी तौर पर बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक प्रार्थना पोस्ट की है जो दर्शाती है कि वह किसी प्रियजन के खोने का शोक मना रही हैं। अभिनेता-नर्तक को एक पैपराज़ो ने भी क्लिक किया, जो उनके आंसू पोंछ रहे थे, जबकि वह एयरपोर्ट से गुज़र रही थीं, जबकि एक व्यक्ति ने उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश की।

.....................................................................................................................

ऋषभ शेट्टी को बर्थडे पर मिला फैंस को तोहफा

रिलीज हुआ 'कांताराः चैप्टर 1' का नया पोस्टर

पोस्टर में वह बेखौफ और आक्रामक अवतार में नजर आ रहे हैं

प्रीक्वल कंतारा: चैप्टर 1 की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है

कांताराः 2 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी

.....................................................................................................................

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर अंकिता ने कृष्णा अभिषेक को बताया 

कि वह प्रेग्नेंट हैं, जब वह उन्हें कुकिंग रियलिटी शो के सेट पर लेकर जा रहे थे

अंकिता के मां बनाने की खबरों पर विक्की ने सफाई दी है

उन्होंने कहा, 'खबरें तो काफी समय से चल रही हैं,

प्रेग्नेंट कब होगी यह सवाल होना चाहिए। 

पूरी फैमिली लगी हुई है। बातचीत चल रही है।

बातचीत चल रही है। मैं सवालों से थक गई हूं।' 

इसे इतना तो साफ हो गया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं।

.....................................................................................................................

नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है

जिसमें वे रोते हुए एयरपोर्ट से बाहर आ रही हैं। 

ऐसे में फैन्स ने इसको लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।

जब वह एयरपोर्ट में प्रवेश कर रही थी तो एक प्रशंसक ने

 उसे देखा और उसके साथ एक तस्वीर क्लिक करने का प्रयास किया

 उसके ठीक पीछे मौजूद उसके बॉडीगार्ड ने 

लड़के को कंधे से पकड़ लिया और उसे दूर धकेल दिया

शायद नोरा की स्थिति के कारण

खुलासा नहीं हुआ कि नोरा के रोने के पीछे क्या वजह थी

इससे पहले नोरा ने अपनी पोस्ट में लिखा था 

'हम सभी अल्लाह का अंश हैं और आखिर में उन्ही में मिल जाना है'

.....................................................................................................................

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पेट डॉग सिम्बा 

को लेकर खबरें थी कि वह बीमार हो गया है

सिम्बा की हेल्थ को लेकर पराग त्यागी ने अफवाहों पर रिएक्शन दिया है

पराग त्यागी ने सिम्बा के बीमार होने की खबरों का खंडन किया है

पराग त्यागी ने सिम्बा की स्वस्थ के बारे में बताया कि वह ठीक है

.....................................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़