Bollywood Wrap Up | नमाज पढ़ते हुए Rakhi Sawant ने शेयर किया वीडियो, यूजर्स ने लगा दी कसकर क्लास

राखी सावंत पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। राखी सावंत ने अपनी पति आदिल दुर्रानी खान पर ये आरोप लगाया है कि उसने बेवफाई की है। राखी ने आदिल पर कई बड़े आरोप लगाये हैं जिसमें मारपीट और पैसे की धोखाधड़ी भी शामिल हैं। राखी सावंत ने हाल ही में कहा कि वो आदिल से प्यार करती थी लेकिन आदिल ने बेवफाई की। अब राखी ने नमाज पढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दुआ मांग रही हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने राखी की क्लास लगा दी। आइये आपको बताते हैं आज की मनोरंजन की खबरें-
................................................................................................................
Kiara-Sidharth ने शेयर की संगीत सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें
कपल की तस्वीर देख लोगों ने लिखा- रब ने बना दी जोड़ी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं
तस्वीर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बेहद खुश नजर आ रहे
............................................................................................................
बिग बॉस 16 के बाद सुंबुल तौकीर खान वेब शो डियर इश्क में नजर आएंगी
डियर इश्क में एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का किरदार इंफ्लूएंसर का है
सोशल मीडिया पर वेब शो से सुंबुल तौकीर खान की पहली झलक सामने आई है
सुंबुल तौकीर खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं
जिसमें सुंबुल तौकीर खान ब्लैक आउटफिट में कहर ढा रही हैं
....................................................................................................................
बिग बॉस 16 के घर से बाहर आते ही शालिन भनोट की चमकती किस्मत
शालिन भनोट जल्द ही एक टीवी शो में शिवांगी जोशी संग नजर आएंगे
शालीन भनोट ने कहा कि मैं अपने दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं
उन्होंने बताया एकता कपूर ने मुझे 'बेकाबू' में मुख्य भूमिका की पेशकश की
.........................................................................................................................
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम सचिन श्रॉफ इस दिन करेंगे दूसरी शादी
सचिन श्रॉफ 25 फरवरी को मुंबई में ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं
टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने पहले टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के साथ शादी की थी
सचिन श्रॉफ और जूही परमार का 2018 में तलाक हो गया था
......................................................................................................................
नमाज पढ़ते हुए Rakhi Sawant ने शेयर किया वीडियो
सैकड़ों गलतियां बता कर यूजर्स ने राखी को किया ट्रोल
राखी को वीडियो में मुसलमान कल्चर फॉलो करते देखा जा सकता है
राखी सावंत, आदिल खान पर कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं
...................................................................................................................,.