Bollywood Wrap Up | टीम मेंबर की मां पर भद्दा कमेंट कर बुरे फंसे राम कपूर, बिग बॉस फेम सना खान पर टूटा दुखों का पहाड़

Ram Kapoor
Instagram Ram Kapoor
रेनू तिवारी । Jun 25 2025 1:32PM

अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ अपने कथित रोमांस पर आखिरकार खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब वे एक-दूसरे से बात कर रहे थे, लेकिन यह कभी गंभीर रिश्ते में तब्दील नहीं हुआ।

अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ अपने कथित रोमांस पर आखिरकार खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब वे एक-दूसरे से बात कर रहे थे, लेकिन यह कभी गंभीर रिश्ते में तब्दील नहीं हुआ। ईशा ने अपने निजी जीवन के बारे में तब बात की जब वह सिद्धार्थ कन्नन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के लिए शामिल हुईं। हार्दिक पांड्या के साथ लिंकअप की अफवाहों के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, "हां, कुछ समय से हम बात कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि हम डेट कर रहे थे, लेकिन हां, हम कुछ महीनों से बात कर रहे थे। हम उस 'शायद यह होगा, शायद यह नहीं होगा' चरण पर थे। डेटिंग चरण तक पहुंचने से पहले ही यह खत्म हो गया। तो यह डेटिंग-डेटिंग नहीं थी। हम एक या दो बार मिले, बस। तो हां, जैसा कि मैंने कहा, यह कुछ महीनों का था और फिर यह खत्म हो गया।"

.............................................................................................................

पंचायत का सीजन-4 रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड

लोगों ने इस सीरीज को देख अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया 

साथ ही इस सीजन के डायलॉग्स पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई है

'मूर्ख प्राणी खैनी थूक' जैसे डायलॉग्स ने लूटी महफिल

लोगों ने रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी पर लुटाया प्यार

.............................................................................................................

हार्दिक पांड्या संग चल रहा था ईशा गुप्ता का अफेयर?

ईशा गुप्ता ने आखिरकार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ अपने कथित रिश्ते

 के बारे में लंबे समय से चल रही अटकलों को खारिज कर दिया है

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने स्पष्ट किया कि 

उनकी हार्दिक से बात जरूर हुई है लेकिन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहा।

ईशा गुप्ता ने कहा, 'वे पहले से ही बहुत कुछ झेल रहे थे।

 अगर मैं और आलोचना करूं तो इससे क्या फायदा होगा?'

.............................................................................................................

टीम मेंबर की मां पर भद्दा कमेंट कर बुरे फंसे राम कपूर

राम कपूर को उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'मिस्त्री' 

के प्रमोशन से बाहर कर दिया गया है

उनके खिलाफ यह एक्शन उनके द्वारा टीम मेंबर्स पर की 

गई भद्दी टिप्पणियों के बाद लिया गया है

बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी टीम के 

सदस्यों पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट किए थे

.............................................................................................................

बिग बॉस फेम सना खान पर टूटा दुखों का पहाड़

सना खान की मां का हुआ इंतकाल

एंबुलेंस में बेसुध दिखीं पूर्व एक्ट्रेस सना खान

शोबिज से दूर जा चुकीं सना खान ने एक इमोशनल पोस्ट के साथ

 अपनी मां के निधन की जानकारी अपने फैंस संग साझा की है

.............................................................................................................

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के सास-ससुर के घर चोरी

खिड़की से घुसे चोरों ने 15 लाख के जेवर घर से गायब कर दिए

 घटना के समय पवन सिंह के सास-ससुर कलावती देवी और सुनील कुमार 

भी घर में ही मौजूद थे जो दूसरे कमरे में सोए हुए थे

उन्हें चोरी की घटना का तब पता चला जब वह 

दूसरी सुबह उठे और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था

.............................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़