फिल्म दबंग को लेकर सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा!

chulbul-pandey-s-real-character-in-the-movie-dabangg-was-negative-says-salman
[email protected] । Dec 15 2019 4:30PM

फिल्म स्टार सलमान खान ने कहा है कि फिल्म दबंग असल में एक स्याह फिल्म थी जिसमें फिल्म का मुख्य कलाकार चुलबुल पांडे एक नकारात्मक पात्र था।

मुंबई। फिल्म स्टार सलमान खान ने कहा है कि फिल्म “दबंग’’ असल में एक स्याह फिल्म थी जिसमें फिल्म का मुख्य कलाकार चुलबुल पांडे एक नकारात्मक पात्र था। अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी, 2010 की पहली‘दबंग’ में सलमान ने पांडे का किरदार निभाया है जो एक निडर लेकिन भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है और अपरंपरागत तरीके से काम करता है। इसे आलोचकों ने पसंद किया था और रिलीज के बाद यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

एक सामूहिक साक्षात्कार में, सलमान ने बताया कि उनसे पहले, अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनके भाई अरबाज खान को इस फिल्म की पेशकश की गई थी। सलमान ने कहा कि यह बहुत डार्क फिल्म थी, छोटी फिल्म थी जिसे दो करोड़ रुपये के अंदर बनाना था। उस वक्त इसमें अरबाज खान और रणदीप हुड्डा थे। तो अरबाज ने कहा कि उनके पास यह फिल्म आई है और यह अच्छी है इसलिए इसे सुन लो। छह-आठ महीने गुजर जाने के बाद आखिरकार मैंने इसे सुना। मुझे फिल्म की कहानी अच्छी लगी लेकिन चुलबुल का किरदार बहुत नकारात्मक जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: विवादों में फंसी अजय देवगन की फिल्म तानाजी, दिल्ली HC से की शिकायत

सलमान ने बताया कि फिर उन्होंने इसमें बदलाव करने का सुझाव दिया और अभिनव ने उन बदलावों पर अमल किया। प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही ‘‘दबंग 3’’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं खान ने कहा कि उनकी “दबंग” फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त की भी तैयारियां शुरू हो गईं हैं। उन्होंने कहा कि सलमान ने इस सीरिज की चौथी फिल्म के बारे में सोचना शुरू कर दिया है और वह उसमें काम करने के लिए भी तैयार हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़