जैकी चैन के नृत्य कौशल की प्रशंसक हैं फराह खान

[email protected] । Apr 5 2016 6:18PM

फराह खान ने चीनी-भारतीय फिल्म ‘कुंग फू योग’ में जैकी चैन को अपनी तान पर नचाया है और एक्शन स्टार से प्रभावित जाने माने कोरियोग्राफर ने मजाकिया लहजे में कहा है कि वह उनका नाम बदल कर ‘जैकी जैक्शन’ रखना चाहती हैं।

मुंबई। फराह खान ने चीनी-भारतीय फिल्म ‘कुंग फू योग’ में जैकी चैन को अपनी तान पर नचाया है और एक्शन स्टार से प्रभावित जाने माने कोरियोग्राफर ने मजाकिया लहजे में कहा है कि वह उनका नाम बदल कर ‘जैकी जैक्शन’ रखना चाहती हैं। कई भाषाओं में बन रही आने वाली एक्शन-साहसिक फिल्म का निर्देशन स्टेनली टोंग कर रहे हैं और इसमें हिन्दी फिल्म अभिनेता सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगे। चैन (61) इस समय जोधपुर में हैं जहां पर गीत की शूटिंग की गयी है।

फिल्म के सेट पर अभिनेता के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट करते हुये फराह ने लिखा है, ‘‘एक्शन का बादशाह डांस कर सकता है और कैसे। उनका नाम बदल कर जैकी जैक्शन होना चाहिए।'' तस्वीर में चैन लाल रंग का एक बंद गले का कोट और एक धोती पहने हुये नजर आ रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़