फरहान ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया, मैं उसके बारे में बहुत चिंतित रहता था : जावेद अख्तर

नयी दिल्ली। अभिनेता-निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर की सफलता और प्रसिद्धी ने उनके पिता, गीतकार जावेद अख्तर को आश्चर्य चकित कर दिया क्योंकि अपनी किताब ‘टॉकिंग लाइफ’ में अख्तर ने साफ-साफ लिखा है कि वह अपने बेटे को लेकर ‘बहुत चिंतित’ रहते थे। उर्दू के प्रतिष्ठित शायर अख्तर की किताब के अनुसार, वह अपनी बेटी जोया अख्तर को ‘मजबूत’ मानते थे, लेकिन उन्हें फरहान को लेकर चिंता रहती थी क्योंकि वह ‘शर्मिले’ और ‘शांत’ थे।
इसे भी पढ़ें: Aarya 3 is Back! Sushmita Sen ने मशहूर सीरीज आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू की, प्रोमो की Video शेयर की
अख्तर अपने बेटे के बारे में कहते हैं, ‘‘फरहान ने मुझे वाकई आश्चर्य चकित कर दिया क्योंकि मैं उसके बारे में बहुत चिंतित रहता था। मुझे जोया को लेकर चिंता नहीं थी। बचपन से जोया मजबूत और समझदार थी। यह छह-सात साल की उम्र में भी तर्क-वितर्क कर लेती थी।’’ वह कहते हैं, ‘‘दूसरी ओर, फरहान शर्मिला और शांत था... वह बहस करने वाला या लड़ाई-झगड़ा करने वाला बच्चा नहीं था। सच तो यह है कि वह जोया से डरता था।’’
इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | सिद्धार्थ मल्होत्रा की पोस्ट ने फैंस को किया एक्साइटेड, कियारा आडवाणी संग शादी की अटकलें हुईं तेज
‘टॉकिंग लाइफ’ जावेद अख्तर और वृत्तचित्र फिल्म निर्माता नसरीन मुन्नी कबीर के बीच अनौपचारिक बातचीत पर आधारित है। इसमें अख्तर ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में, अपने बचपन, 1960 के दशक में अपने संघर्ष और बाद में पति, पिता और गीतकार तथा शायर के रूप में अपनी भूमिका तथा सफलता के बारे में खुल कर बात की है।
अन्य न्यूज़