अब चुनावी रण में मैथिली ठाकुर! लोकगायिका की बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा

Maithili Thakur
Instagram Maithili Thakur
रेनू तिवारी । Oct 7 2025 9:18AM

प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र मधुबनी के बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा जताई है। भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद उनकी यह घोषणा बिहार की राजनीति में एक नए और युवा चेहरे के आगमन का संकेत देती है, जो पार्टी के लिए एक रणनीतिक कदम हो सकता है।

प्रसिद्ध लोक और शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। मैथिली को दरभंगा जिले के किसी एक निर्वाचन क्षेत्र, अधिमानतः अलीनगर विधानसभा सीट से, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है। मौजूदा विधायक मिश्री लाल यादव को एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है और कहा है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव अपने गृह क्षेत्र से लड़ना चाहेंगी। इस जुलाई में 25 साल की हुईं ठाकुर बिहार के मधुबनी ज़िले के बेनीपट्टी की मूल निवासी हैं।

मैथिली ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से मुलाकात के बाद लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। यहां नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति देने आईं मैथिली ने कहा कि उनका उनके गृह क्षेत्र से अलग ही जुड़ाव है और अगर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वहां से करेंगी तो वह बहुत कुछ सीख सकेंगी। मैथिली ने पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की। वहां दो चरणों में छह और ग्यारह नवंबर को मतदान होगा जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी। पसंद के विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बारे में पूछे जाने पर मैथिली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मैं अपने गांव के क्षेत्र जाना चाहूंगी क्योंकि वहां से एक अलग जुड़ाव है।’’

इसे भी पढ़ें: Rise and Fall: Arbaaz Patel को धनश्री विवाद से Nikki Tamboli ने उबारा, वायरल हुआ सपोर्टिंग वीडियो

उन्होंने कहा, ‘‘वहां से शुरू हो तो मुझे सीखने का भी मौका मिलेगा। लोगों से मिलना-जुलना, लोगों से बातें करना... मुझे ज्यादा समझ में आएगा अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करूं तो।’’ मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले में बेनीपट्टी में हुआ था। वह एक मैथिल संगीतकार और संगीत शिक्षक रमेश ठाकुर और भारती ठाकुर की बेटी हैं। वर्तमान में बिहार विधानसभा में बेनीपट्टी का प्रतिनिधित्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Dhanashree Verma का Nikki Tamboli पर पलटवार, बोलीं 'जब माँ साथ हों तो कोई मेरा क्या बिगाड़ेगा?'

अड़सठ वर्षीय झा ने 2020 में ब्राह्मण बाहुल्य वाली इस सीट पर कांग्रेस की भावना झा को तीस हजार से भी अधिक मतों से हराया था। बिहार विधानसभा के चुनाव से ही जुड़े एक अन्य सवाल पर मैथिली ने कहा कि वह देश के विकास के लिए, हरसंभव योगदान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि तावड़े और राय से हुई मुलाकात के दौरान बिहार के भविष्य को लेकर उनकी बहुत सारी बातें हुईं। मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हुई हैं। साल 2011 में महज 11 वर्ष की उम्र में मैथिली ने गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई और तब से वह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़