अब चीन में अक्षय कुमार लहराएंगे भारत का तिरंगा और पूरी दुनिया करेगी सलाम

gold-releasing-in-china-on-13th-december-2019
रेनू तिवारी । Dec 4 2019 4:33PM

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी अपने कंटेंट के आधार पर चीन में अपना झंड़ा लहराने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार स्टारर 2018 स्पोर्ट्स ड्रामा ''गोल्ड'' अब चीन में 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

खेल में अपने देश के झंडे को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराते हुए देखने से ज्यादा गर्व की बात और क्या हो सकती है। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी अपने कंटेंट के आधार पर चीन में अपना झंड़ा लहराने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार स्टारर 2018 स्पोर्ट्स ड्रामा 'गोल्ड' अब चीन में 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अक्षय ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "13 दिसंबर, 2019 को चीन में स्वर्ण जारी!" 

फिल्म गोल्ड ऐतिहासिक खेल हॉली पर आधारित 2018 में रिलीज हुई भारतीय हिन्दी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन रीमा कगति ने किया था और फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटैनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर ने मिल कर किया था। फिल्म गोल्ड में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार, मौनी राय, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल थे। 

इसे भी पढ़ें: इंडियन आइडल: अनु मलिक की जगह जज के रूप में दिखेंगे हिमेश रेशमिया

फिल्म सच्ची घटना पर आधारित 1948 के लंदन ओलिंपिक्स के दौरान हुई घटनाओं का वर्णन करती है। फिल्म में तपन दास की यात्रा के बारे में बताया गया है, जो ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने आजादी के बाद भारत को हॉकी में अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाने का सपना देखा था। फिल्म में जब भारत पहला गोल्ड जीत जाता है तो तिरंगा लहराया जाता है जिसके सम्मान में वहां मौजूद सभी देशों के लोग खड़े हो जाते हैं। अब भारत का तिरंगा अक्षय कुमार की फिल्म के जरिए चीन के सिनेमाघरों में लहराया जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय फिल्मों को चीन में काफी पसंद किया जाता है। आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में 1700 करोड़ की कमाई की थी।

इसे भी पढ़ें: आरोपियों को फांसी देने से क्या कम हो जाएंगे बलात्कार के मामले: अपर्णा सेन

फिल्म गोल्ड पिछले साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिससे 1948 के ओलंपिक में भारत के पहले स्वर्ण पदक की 70 वीं वर्षगांठ को भी चिह्नित किया था। गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और रिलीज के 13 वें दिन 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश करने वाली अक्षय कुमार की नौवीं फिल्म बन गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़