अज्ञात कॉलर ने हंसल मेहता को रातभर किया परेशान, पुलिस पता लगाने में जुटी

Hansal Mehta

फिल्मकार हंसल मेहता ने रविवार को दावा किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें तथा उनके परिवार को फोन करके परेशान कर रहा है। साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले को देखने का अनुरोध किया।

मुंबई। फिल्मकार हंसल मेहता ने रविवार को दावा किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें तथा उनके परिवार को फोन करके परेशान कर रहा है। साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले को देखने का अनुरोध किया। मेहता ने ट्विटर पर पुलिस को टैग करके लिखा, ‘‘मुंबई पुलिस, इस अज्ञात व्यक्ति ने बीती पूरी रात हमें लगातार परेशान किया।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हुए 4.5 करोड़ फॉलोअर्स, शेयर की Vintage तस्वीर

ट्रूकॉलर पर उसका नाम रोहित बताया जा रहा है। कृपया उस व्यक्ति को फटकार लगाएं और उचित कार्रवाई करें।’’ मेहता ने कॉलर का नंबर भी इस पर साझा किया। इस पर, मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, ‘‘आपको नजदीकी पुलिस थाने पर आधिकारिक शिकायत करनी होगी।’’ मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’’ तथा फिल्म ‘‘छलांग’’ पिछले साल रिलीज हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़