अनुच्छेद 370 पर हेमा मालिनी ने कहा, यह एक ऐतिहासिक फैसला

hema-malini-said-on-article-370-this-is-a-historic-decision
[email protected] । Aug 6 2019 10:42AM

मथुरा के विधायक एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के उपबंधों को हटाकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देशवासियों से किए अपने वादे को पूरा किया है।

मथुरा। जम्मू-कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटने से कहीं जश्न तो कहीं हैं विरोध के सुर

हेमा मालिनी ने फोन पर कहा, ‘‘ देश की जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा को जनादेश दिया था, उस पर खरा उतरने का काम केंद्र सरकार ने किया है। यह फैसला कश्मीर को तरक्की की राह पर ले जाएगा और देश में अमन-चैन स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत-पाक से की अपील, कहा- एलओसी पर शांति और स्थिरता बनाए रखें

वहीं, मथुरा के विधायक एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के उपबंधों को हटाकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देशवासियों से किए अपने वादे को पूरा किया है। सच्चे अर्थों में यह एक देश, एक विधान और एक प्रधान की बात करने वाले हमारे प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़