65 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों को शूटिंग की इजाजत नहीं! इस बात पर भड़कीं हेमा मालिनी

hema malini
निधि अविनाश । Jul 15 2020 1:35PM

सरकार ने 65 से अधिक उम्र के अभिनेता और अभिनेत्रियों को शूट करने की इजाजत नहीं दी है। इसी बीच हेमा मालिनी ने कहा “अगर 65 वर्ष से अधिक उम्र का कोई अभिनेता फिट है और काम करने को तैयार है, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

कोरोना महामारी के बीच टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत मिल गई है और कई फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू भी की जा चुकी हैं लेकिन महामारी से अभिनेता और अभिनेत्रियों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने कई नियम भी तय किए है जिसके मुताबिक सरकार ने 65 से अधिक उम्र के अभिनेता और अभिनेत्रियों को शूट करने की इजाजत नहीं दी है और न ही वह शूट कर पाएंगे। इसी को देखते हुए अब बॉविलुड के तमाम ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो सरकार के इस नियम से काफी निराश है। इसी बीच संसद की मेंबर और अभिनेत्री-नृत्यांगना हेमा मालिनी 65 वर्ष से अधिक उम्र के अभिनेताओं के बारे में मजबूत महसूस करती हैं, जिन्हें COVID-19 महामारी के मद्देनजर सेट में एंट्री करने की अनुमति नहीं है। पिछले हफ्ते, उन्होंने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को एक पत्र लिखा, जिसमें सरकारी संकल्प (जीआर) Government Resolution में संशोधन का अनुरोध किया है। इसमें उल्लेख किया गया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी कलाकार या क्रू मेंबर को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेट पर अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, पुणे में फंसे बंगाल के तीन लोगों को कहा- घर जाने के लिए सामान पैक करो

हेमा ने बीटी को बताया कि “अगर 65 वर्ष से अधिक उम्र का कोई अभिनेता फिट है और काम करने को तैयार है, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्हें सेट पर शूटिंग करने की अनुमति क्यों नहीं दी जानी चाहिए? अभिनेता घर बैठकर कुछ नहीं कर सकते। ऐसे कई टीवी शो हैं जिनमें वरिष्ठ अभिनेताओं का रोल हैं। इसलिए, उन्हें सेट पर अनुमति दी जानी चाहिए। ” जब हेमा से ये पूछा गया कि अगर 65 साल के उम्र के अभिनेता सेट पर शूटिंग के लिए आते हैं और ज्यादा देखभाल की मांग करेंगे तो क्या होगा? इस पर हेमा मालिनी ने जवाब देते हुए कहा कि “सबसे पहले, आपको पता होना चाहिए कि दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय खुद की रक्षा कैसे करें। मैं घर पर भी ज्यादा सेफ हूं। अगर मेरे पास घर के किसी काम के लिए बाहर से कोई आता है, तो मैं उन्हें पहले पीपीई किट का इस्तेमाल करने को कहूंगी। ये कठिन समय हैं और आपको इस वक्त ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: कीचड़ में सने बैठे सलमान खान की तस्वीर वायरल, आखिर क्या है फोटो के पीछे की सच्चाई

कोरोना वायरस संकट से प्रभावित होने वाले उद्योग के सदस्यों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए हेमा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, “मैंने वित्त मंत्री को लिखा है कि महामारी के कारण संसद के सदस्य कैसे पीड़ित हैं। हेमा ने कहा, 'हमारे जो कलकार है - संगीतकार, गायक, नर्तक, मूल रूप से सभी जो प्रदर्शन करते हैं और दिन-प्रतिदिन के आधार पर कमाते हैं - उन्हें बहुत नुकसान हुआ है, क्योंकि कई लाइव शो को कोरोना महामाकी के कारण बंद कर दिया गया है। ”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़