सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में साथ दिखेंगे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण

Hrithik Roshan and Deepika Padukone

फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ अभिनय करने जा रहे हैं। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म को अगले साल 30 सितंबर को रिलीज करने की योजना है।

मुंबई। फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ अभिनय करने जा रहे हैं। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म को अगले साल 30 सितंबर को रिलीज करने की योजना है। यह फिल्म आनंद की रोशन के साथ तीसरी फिल्म होगी।

इसे भी पढ़ें: अज्ञात कॉलर ने हंसल मेहता को रातभर किया परेशान, पुलिस पता लगाने में जुटी

इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में आई ‘बैंग-बैंग’ और वर्ष 2019 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले आई सुपरहिट फिल्म ‘वार’ में साथ काम किया था। उल्लेखनीय है कि आनंद और उनकी पत्नी अपनी कंपनी मारफ्लिक्स के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे हैं।

इसे भी पढ़ें: सनी लियोन ने गाया सलमान खान के साथ गाना, हो गयी AWKWARD Moment का शिकार

रविवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर ‘फाइटर’ का टीजर साझा किया है जिसमें फिल्म की देशभक्ति की भावना को बताने के लिए उन्होंने आवाज दी है। पादुकोण ने भी इस फिल्म को साझा करते हुए लिखा, ‘‘सपना सच हो गया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़