Kesari Veer Promotion | 'मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे मुझे सम्मान मिले', सूरज पंचोली ने इंटरव्यू किए जिंदगी से जुड़े खुलासे

Sooraj Pancholi
Instagram Sooraj Pancholi
रेनू तिवारी । May 13 2025 1:51PM

बड़े पर्दे से पिछले करीब चार साल से दूर अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि वह फिल्मी दुनिया में वापसी करने के लिए अपनी नवीनतम फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ जैसी कहानी का इंतजार कर रहे थे।

सूरज पंचोली आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे हैं, जिन्होंने 2015 की एक्शन-थ्रिलर हीरो से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। सूरज की ज़िंदगी तब पलट गई जब उनकी तत्कालीन गर्लफ्रेंड जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि कैसे सूरज उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार करता था और उन्हें प्रताड़ित करता था। सबूतों के अभाव के कारण 2013 में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सूरज को जमानत दे दी थी। इस घटना ने सूरज पंचोली के करियर और सार्वजनिक छवि को बुरी तरह प्रभावित किया।

अब अपनी आने वाली फिल्म केसरी वीर के साथ, सूरज पंचोली मीडिया से बात कर रहे हैं और अपने सफ़र के बारे में कुछ खुलासे कर रहे हैं। उनमें से एक था संजय लीला भंसाली की गुज़ारिश के सेट पर सहायक निर्देशक के रूप में अपने समय के बारे में बात करना। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में थे।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | सोनम कपूर ने 7वीं सालगिरह पर दिखाई शादी की तस्वीरें, काजोल ने शाहरुख खान का मेट गाला लुक किया रिक्रिएट

 

पीटीआई के साथ हुए इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने कहा मुझे कुछ सम्मान वाला काम करना था

बड़े पर्दे से पिछले करीब चार साल से दूर अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि वह फिल्मी दुनिया में वापसी करने के लिए अपनी नवीनतम फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ जैसी कहानी का इंतजार कर रहे थे। अभिनेता ने इससे पहले 2021 में आई ‘टाइम टू डांस’ फिल्म में अभिनय किया था, जिसमें कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल भी थीं। फिल्म ‘केसरी वीर’ में पंचोली ने राजपूत योद्धा वीर हमीरजी गोहिल का किरदार निभाया है और इस फिल्म के निर्देशक प्रिंस धीमान है।

 

चार साल तक पर्दे से दूर रहे सूरज पंचोली 

अभिनेता पंचोली (34) ने कहा, ‘‘मैं कई पटकथाएं सुन रहा था, लेकिन मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे मुझे सम्मान मिले।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘जब आपके काम की सराहना नहीं होती तो आप वास्तव में निराश महसूस करते हैं। इसलिए मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था, जिसके बारे में लोग कहें कि ‘सही है, शायद सूरज सक्षम है।’ अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पर 2013 में अपनी प्रेमिका जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Hails Indian Army | रणवीर सिंह, विक्रांत मैसी, कंगना रनौत सहित तमाम सितारों ने भारतीय सेना के Operation Sindoor की सराहना की

 

कैसे बदल गयी सूरज पांचोली की जिंदगी?

मुंबई में केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए 2023 में उन्हें बरी कर दिया था। अभिनेता ने कहा कि वह फिल्मों में काम शुरू करने से पहले अपनी ‘जिंदगी को पटरी पर लाना’ चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक दिन अपने माता-पिता के पास बैठकर उनसे बात की। मैंने कहा, ‘मुझे वह (अदालती मामला) खत्म करने दीजिए, मैं बाद में काम करूंगा।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर का शुक्र है कि अब मैं इन सबसे पार पा चुका हूं। यह पहली फिल्म है जिसे मैंने खुले मन से और ध्यान केंद्रित करके किया है।’’ ‘केसरी वीर’ में पंचोली, सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगे। 2015 में पंचोली ने सुनील शेट्टी की बेटी आथिया के साथ ‘हीरो’ फिल्म से अभिनय की शुरूआत की थी। इस फिल्म में आदित्य पंचोली ने भी काम किया था। ‘केसरी वीर’ फिल्म में विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा भी हैं। चौहान स्टूडियो के कनु चौहान द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi

 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़