पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए IIFA 20वें का आयोजन नेपाल में किया जाएगा

iifa-20th-will-be-organized-in-nepal-to-promote-tourism-sector

नेपाल पर्यटन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी दीपक राज जोशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नेपाल के मंत्रिमंडल ने अगस्त में आइफा को आयोजित कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और इसके लिए जरूरी बजट जारी करने पर भी सहमति जता दी।

काठमांडू। भारत के 20वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आइफा) अवार्ड का आयोजन अगस्त में नेपाल में किया जाएगा, जिससे खराब स्थिति में चल रहे नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकता है। रविवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: दंगल गर्ल जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, जानें क्या है वजह?

दरअसल 2015 में आए भयानक भूकंप के बाद इस देश का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नेपाल पर्यटन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी दीपक राज जोशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नेपाल के मंत्रिमंडल ने अगस्त में आइफा को आयोजित कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और इसके लिए जरूरी बजट जारी करने पर भी सहमति जता दी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़