कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को दिया सम्मान और गीतकार ने कर दिया अपमान, बोले- क्वीन एक्ट्रेस 'महत्वहीन' है

Kangana Ranaut
ANI
रेनू तिवारी । Feb 23 2023 12:40PM

प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा है कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के गुनहगार नॉर्वे या मिस्र से नहीं आये थे, बल्कि पाकिस्तान में अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और जब भारत 2008 की इस भयावह घटना की बात करता है, तो पाकिस्तानियों को बुरा नहीं मानना चाहिए।

जावेद अख्तर ने हाल ही में इंटरनेट पर तब सुर्खियां बटौरी, जब उन्होंने पाकिस्तान में 26/11 के बारे में बात की और उल्लेख किया कि कैसे भारत के मुंबई में क्रूर हमलों का हिस्सा बनने के लिए आपके देश को भूला या माफ नहीं किया है। प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा है कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के गुनहगार नॉर्वे या मिस्र से नहीं आये थे, बल्कि पाकिस्तान में अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और जब भारत 2008 की इस भयावह घटना की बात करता है, तो पाकिस्तानियों को बुरा नहीं मानना चाहिए। अख्तर ने प्रसिद्ध उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में यहां आयोजित सातवें फैज उत्सव में यह बात कही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर है। जावेद के इस बयान की चारों तरफ चर्चा हुई और लोगों ने उनकी तारीफ भी की। 

 

इसे भी पढ़ें: Kiara Advani ने अपनी मां के लिए लिखा खास मैसेज, जन्मदिन पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

 

कंगना जो अक्सर जावेद के साथ वैचारिक रूप से मेल नहीं खाती हैं उन्होंने भी जावेद की तारीफ की लेकिन ऐसा लगता है कि गीतकार को वास्तव में कंगना रनौत की प्रतिक्रिया में कोई दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि उन्होंने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि 'कंगना कोई अहम शख्सियत नहीं हैं।' कंगना की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, जावेद अख्तर ने NDTV से बातचीत के दौरान कहा, "मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता, इसलिए वह एक महत्वपूर्ण टिप्पणी कैसे कर सकती हैं। उनके बारे में भूल जाओ। चलो आगे।" कंगना रनौत द्वारा पाकिस्तान में कार्यक्रम से जावेद अख्तर के वीडियो को साझा करने के एक दिन बाद उनकी प्रतिक्रिया आई और उन्होंने ट्वीट किया- "जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसे सरस्वती जी की इनपर इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सचाई होती है।" घर में घुस के मारा.. हा हा। जय हिंद। 

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट से बांद्रा पुलिस ने किया संपर्क, घर के अंदर से चोरी से फोटो लेने पर लगाई पैपराजी की क्लास

जावेद अख्तर का 26/11 बयान

पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में जावेद ने कहा था, "हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए। इससे मुद्दों का समाधान नहीं होगा। जो गरम है फिजा, वो कम होनी चाहिए।  जब एक श्रोता ने अख्तर से कहा कि वह अपने साथ शांति का संदेश लेकर जाएं और भारतीयों से कहें कि पाकिस्तान ‘एक सकारात्मक, मित्रवत और प्यार करने वाला देश’ है, इस पर अख्तर (78) ने कहा, ‘‘हमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाने चाहिए। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। माहौल तनावपूर्ण है, जिसे शांत किया जाना चाहिए।’’ फैज के पौत्र आदिल हाशमी द्वारा आयोजित और रविवार को संपन्न हुए उत्सव में गीतकार ने कहा, ‘‘हम मुंबई के लोग हैं, हमने हमारे शहर पर हमला देखा है। वे (हमलावर) नॉर्वे या मिस्र से नहीं आये थे। वे अब भी आपके मुल्क में खुलेआम घूम रहे हैं..तो ये शिकायत किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं लगना चाहिए।’’

अख्तर ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने कभी लता मंगेशकर का एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। उन्होंने श्रोताओं की तालियों के बीच कहा, ‘‘हमने नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन के बड़े समारोह आयोजित किये। आपने (पाकिस्तान ने) कभी लता मंगेशकर का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।’’ मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते से आये लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने शहर में कई जगहों पर हमले किये थे, जिनमें 166 लोगों की मौत हो गयी थी। हमलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई थी। भारतीय सुरक्षा बलों ने हमलों के दौरान नौ पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया था। अजमल कसाब इकलौता आतंकी था, जिसे जिंदा पकड़ा गया था। उसे 21 नवंबर, 2012 को फांसी दे दी गई थी। भारत ने बार-बार कहा है कि 26/11 हमलों की साजिश रचने वाले अब भी सुरक्षित हैं और सजा से दूर हैं। इस बीच, अभिनेत्री कंगना रनौत ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों को लेकर अख्तर के बयान की तारीफ करने के अंदाज में ट्वीट किया, ‘‘घर में घुस के मारा’’।

 

लाहौर के इस कार्यक्रम में अख्तर ने भाषा, शायरी, कलाओं, प्यार और दोस्ती के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी और शबाना आजमी से अपने निकाह की भी बात की। वह तीन दिवसीय उत्सव समाप्त होने के बाद सोमवार को पाकिस्तान से लौटे। आजमी से अपनी शादी के बारे में एक सवाल पर अख्तर ने कहा, ‘‘मेरी शबाना के साथ इतनी मजबूत दोस्ती है कि शादी भी इसे नहीं तोड़ सकती।’’ उन्होंने कहा कि उर्दू का मूल नाम हिंदवी था और जब बंटवारे के वक्त सबकुछ बंट गया, उर्दू होने की वजह से बंट नहीं सकी और पाकिस्तान आ गयी। उन्होंने कहा कि भारत ने अतीत में कई पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की है, लेकिन पाकिस्तान ने गायिका लता मंगेशकर की कभी मेजबानी नहीं की है।

कंगना और जावेद का रिश्ता

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हमेशा से ही अनबन रही है। 2023 में, गीतकार ने मानहानि के मामले में अभिनेत्री पर थप्पड़ मारा था और दावा किया था कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में एक टेलीविजन साक्षात्कार में उसका नाम घसीटा था, और कहा था कि वह बॉलीवुड की मंडली का सदस्य था। इसके जवाब में कंगना ने उनके खिलाफ कथित 'जबरन वसूली और आपराधिक धमकी' के लिए कोर्ट में जवाबी शिकायत भी जारी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़