कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार उर्फ अप्पू का हुआ निधन, 46 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kannada superstar Puneeth Rajkumar aka Appu passed away
निधि अविनाश । Oct 29 2021 2:40PM

कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया है।29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके पुनीत राजकुमार ने अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में किया था। उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में अभिनेता ने अंतिम सांस ली। बता दें कि 29 अक्टूबर को दिल का दौड़ा पड़ने के बाद पुनीत को फौरन बैंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, हालत गंभीर होने के बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया था।अभिनेता के निधन पर साउथ एक्टर चिरंजीवी ने लिखा, #PuneethRajkumar बहुत जल्दी चले गए। आत्मा को शांति मिले! परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। पूरे कन्नड़ / भारतीय फिल्म बिरादरी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। इस दुखद नुकसान से निपटने के लिए सभी को शक्ति दे! 

इसे भी पढ़ें: सामंथा ने अपने EX पति को पूरी तरह से जिंदगी से किया अलग, DELETE की नागा चैतन्य संग सारी पोस्ट

29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके पुनीत राजकुमार ने अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में किया था। उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। अभिनेता अप्पू के नाम से पूरे देशभर में जाने जाते थे। उन्हें आखिरी फिल्म Yuvarathnaa’ में देखा गया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़