सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में महेश भट्ट से हुई पूछताछ, दो घंटे बाद सांताक्रूज थाने से निकले

gg
रेनू तिवारी । Jul 27 2020 6:32PM

मुंबई पुलिस ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में महेश भट्ट से पूछताछ की। निदेशक ने शहर के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज किया। पूछताछ के दौरान पुलिस उपायुक्त (DCP) और जांच अधिकारी (IO) मौजूद थे।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में महेश भट्ट से पूछताछ की। निदेशक ने शहर के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज किया। पूछताछ के दौरान पुलिस उपायुक्त (DCP) और जांच अधिकारी (IO) मौजूद थे। भट्ट सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे और सुबह 11.30 बजे पूछताछ शुरू हुई। वह दोपहर 2 बजे पुलिस स्टेशन से बाहर निकला। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मामले में तलब की गई ज्यादातर हस्तियों ने बांद्रा के पुलिस स्टेशन में अपने बयान दर्ज कराए थे। केवल महेश भट्ट ने  सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन और इससे पहले, आदित्य चोपड़ा ने भी वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज किया था, जो यशराज स्टूडियो के पास था। सुशांत के केस में इन्हीं तीनों के नाम विवाद में है। सुशांत की मौत का कारण इन्हीं को माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: अपनी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से जिंदगी को जिंदादिली से जीना सिखा गये सुशांत सिंह राजपूत

बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली, राजीव मसंद और संजना सांघी ने अपना बयान दर्ज करवाया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच भी बांद्रा पुलिस स्टेशन में ही हो रही है।  महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को जानकारी दी थी कि उन्होंने महेश भट्ट को समन जारी किया था। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि करण जौहर के प्रबंधक को भी तलब किया गया था। बाद में दिन में, धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता को भी तलब किया गया। कुल मिलाकर, 35 से अधिक व्यक्तियों से मामले के संबंध में पूछताछ की गई है।

इसे भी पढ़ें: रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा

कंगना रनौत ने रिपब्लिक टीवी के नेशन वॉन्ट्स टू नो पर अपने साक्षात्कार में मुंबई पुलिस से आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और राजीव मसंद के साथ महेश भट्ट से पूछताछ करने का आग्रह किया था। अभिनेत्री ने दावा किया था कि फिल्म निर्माता ने रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत के रिश्ते में हस्तक्षेप किया था, इसके अलावा वह 'अपने करियर के तोड़फोड़ करने और अपने' अंत 'की भविष्यवाणी करने के लिए जिम्मेदार थे, उसी तरह से उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने उसके लिए किया था। चोपड़ा और मसंद ने भी अपने बयान दर्ज किए। करण जौहर को समन भेजा जाना अभी बाकी है। कंगना रनौत को भी तलब किया गया है, हालांकि पुलिस फिलहाल औपचारिकता निभा रही है, क्योंकि कंगना फिलहाल मनाली में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़