फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना ''याद पिया की आने लगी'' का नया वर्जन रिलीज

पुराने गानों के रीमिक्स लिस्ट में फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना ''चूड़ी जो खनके हाथों में, याद पिया की आने लगी भीगी-भीगी रातों में'' को भी शामिल किया गया हैं। ''याद पिया की आने लगी'' गाने के नये वर्जन को नेहा कक्कड़ ने अपनी शानदार अवाज में गाया हैं। इस गाने में एक्टिंग एक्ट्रेस-फिल्म मेकर दिव्या खोसला कुमार ने की है साथ ही इस गाने को प्रोड्यूस भूषण कुमार ने किया है।
नयी दिल्ली। बॉलीवुड में पुराने गानों को नया बनाने का एक दौर चल रहा है। बॉलीवुड के कई गानों को रिक्रिएट करके नये अंदाज में जनता के सामने परोसा जा रहा है। पुराने गानों की रीमिक्स लिस्ट में फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना 'चूड़ी जो खनके हाथों में, याद पिया की आने लगी भीगी-भीगी रातों में' को भी शामिल किया गया है। 'याद पिया की आने लगी' गाने के नये वर्जन को नेहा कक्कड़ ने अपनी शानदार अवाज में गाया हैं। इस गाने में एक्टिंग एक्ट्रेस एवं फिल्म मेकर दिव्या खोसला कुमार ने की है। साथ ही इस गाने को प्रोड्यूस भूषण कुमार ने किया है।
#YaadPiyaKiAaneLagi crosses 10 million views in less than 24 hours!! I can’t thank you guys enough for all the love, appreciation and support❤️https://t.co/u5mMKAqdNv@tanishkbagchi @yourjaani @SapruAndRao @IAmNehaKakkar @tseries @imfiroz19 pic.twitter.com/PDcSt0FrDP
— Divya Khosla Kumar (@iamDivyaKhosla) November 17, 2019
इसे भी पढ़ें: टीवी की एक एक्ट्रेस ने जूनियर एक्टर पर लगाया रेप का आरोप
दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माए गये इस गाने को अब तक 21 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस गाने को लोगों ने जितना पसंद किया हैं उससे आधे लोगों ने नापसंद भी किया है। गानें में दिखाया गया हैं कि एक जगह ऐसी तबाही आयी है जिसके कारण सब कुछ नष्ट हो गया है और वहां एक रोबोट आता है और उसे एक वीडियो कैमरा मिलता है जिसे जैसी ही रोबोट चार्ज करता है उसमें एक लड़का (एक्टर) अपने प्यार का इजहार करता नजर आता है। फिल्म में रोबोट और प्यार वाले गाने को वैसे तो कोई कनेक्शन नहीं बैठ रहा लेकिन डायरेक्टर ने ये क्यों किया ये तो वहीं जाने। गाने में दिव्या खोसला कुमार का डांस अच्छा है जो उनके क्यूट से चेहरे पर अच्छा लग रहा हैं।
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर के इस जबरा फैन ने सहेजे उनके गीतों के 7,600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड
गाने की सबसे अच्छी चीज एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार हैं, जो काफी अच्छी लग रही हैं। गाने में उनका ड्रेसअप काफी अलग है जो उन पर काफी जच रहा है। दिव्या इससे पहले बुलबुल नाम की शार्ट फिल्म लेकर आई थी जिसमें भी वह काफी अच्छी लग रही थी। बुलबुल को भी लोगों ने खासा सराहा था।
यहां देखें गाना-
अन्य न्यूज़












