कार में माहिरा शर्मा के साथ मस्ती करते दिखाई दिए पारस छाबड़ा, वीडियो वायरल

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का कार में मस्ती करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माहिरा शर्मा और पारस की तरफ इशारा करते हुए बोल रही है कि ये करने जा रहा है मुझसे शादी करोगी।
टीवी का विवादित शो बिग बॉस 13 अब खत्म हो चुका है। घर के सभी सदस्य घर के बाहर अपनी अपनी जिंदगी जी रहे हैं। घर के अंदर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती काफी मशहूर हुई थी। दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई देते थे। दोनों की दोस्ती का बॉन्ड घर के बाहर भी दिखाई दे रहा है। माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का कार में मस्ती करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माहिरा शर्मा और पारस की तरफ इशारा करते हुए बोल रही है कि ये करने जा रहा है "मुझसे शादी करोगी"। जाहिर है कि यह वीडियो पारस के अपने नये शो मुझसे शादी करोगी के शूट करने से पहले का है।
इसे भी पढ़ें: आसिम और सुहाना के SOTY 3 की जानें क्या है सच्चाई, खुद करण ने दिया जवाब!
आप भी देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 को खत्म हुए समय हो गया है लेकिन इस सीजन का खुमार अभी तक फैंस के सिर पर चढ़ा है। इस सीजन में काफी कुछ ऐसी चीजें हुई जिन्होंने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी। बिग बॉस 13 में आने के बाद घर के कई सदस्यों के रिश्ते टूटे और कई सदस्यों के रिश्ते बने। टूटने वालों में पहला नाम टीवी स्टार रश्मि देसाई का है और जोड़ी में सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और माहिरा। पारस और माहिरा का रिश्ता काफी विवादो में रहा क्योंकि दोनों शो में अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रहे थे लेकिन शो में हरकतें कपल वाली करते थे। सलमान खान ने भी इस बात पर दोनों से बात की थी।
पारस की सलमान खान ने बिग बॉस के घर में क्लास भी लगाई थी सलमान खान ने कहा था कि पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप करों फिर किसी से नया रिश्ता बनाओं वो भी सच बोलकर। सलमान खान के कहने के बाद दोनों नॉर्मल हो गये थे लेकिन पारस छाबड़ा ने ये कह दिया था कि वह अब अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी के साथ नहीं रहना चाहते। पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में टॉप 6 में जगह बनाई थी। फिनाले के दिन उन्होंने 10 लाख का बैग उठा कर शो को छोड़ दिया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़












