रिया चक्रवर्ती से रेप और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

dd
रेनू तिवारी । Jul 20 2020 7:23PM

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को धमकी देने के आरोप में दो इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मुम्बई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन उपयोगकर्ताओं की तलाश की जा रही है।

मुम्बई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक महीने बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट शेयर की। इस तस्वीरे के शेयर करने के बाद रिया को सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल किया गया। रिया चक्रवर्ती को लोगों मे कहा कि घड़ियाल के आंसू बहाना बंद करो। इसके अलावा कई यूजर्स ने उनके लिए काफी अपशब्दों का प्रयोग किया। ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने रिया चक्रवर्ती को मैसेज बॉक्स में जाकर रेप करने और मारने की धमकी दी। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती ने उन मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करके हुए लिखा अब मैं चुप नहीं बैठूंगी। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए भी कहा। अब पुलिस ने रिया चक्रवर्ती की शिकायत के बाद इस मामले में कार्यवाही की है।

इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर के साथ शादी करने से चंद मिनटों पहले मीरा राजपूत कर रही थी ये काम, सामने आयी तस्वीर

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को धमकी देने के आरोप में दो इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मुम्बई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन उपयोगकर्ताओं की तलाश की जा रही है। जांच अभी प्राथमिक स्तर पर ही है। चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को साइबर अपराध शाखा में शिकायत की थी कि उनके करीबी मित्र एवं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से उन्हें बलात्कार और हत्या की धमकियां मिल रही हैं। राजपूत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इसके बाद से ही चक्रवर्ती को राजपूत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कई लोग उन्हें धमकी एवं घृणा भरे संदेश भेज रहे थे।

इसे भी पढ़ें: बाहुबली के साथ नजर आएंगी पद्मावती! नाग अश्विन ने अनाउंस की मेगा बजट फिल्‍म

सांताक्रूज पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीराम कोरेगांवकर ने कहा, ‘‘ हमने भादंव की धारा 507, 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’ चक्रवर्ती ने उन्हें भेजे गए घृणा भरे एक संदेश का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले माह आए इसी प्रकार के कई संदेशों को अनदेखा कर दिया लेकिन अब यह प्रताड़ना बर्दाश्त के बाहर है। रिया चक्रवर्ती अपने इन्स्टाग्राम पेज से ‘कमेंट्स सैक्शन’ को बंद कर चुकी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़