‘बेबॉच’ फिल्म में मैं खलनायिका के किरदार में हूं: प्रियंका
[email protected] । Aug 16 2016 5:21PM
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म में खलनायिका के रूप में नजर आएंगी। न्यूयार्क से ट्वीटर पर हाल ही में आयोजित ऑनलाइन बातचीत में अभिनेत्री ने फिल्म में अपने चरित्र के बारे में जानकारी साझा की है।
न्यूयार्क। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म में खलनायिका के रूप में नजर आएंगी। न्यूयार्क से ट्वीटर पर हाल ही में आयोजित ऑनलाइन बातचीत में अभिनेत्री ने फिल्म में अपने चरित्र के बारे में जानकारी साझा की है। ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने बताया कि यह एक हास्य प्रधान फिल्म है और इसमें उसने एक खलनायिका की भूमिका अदा की है।
प्रियंका (34) ने फिल्म में मुख्य खलनायिका की भूमिका अदा की है। यह फिल्म मई 2017 में प्रदर्शित होगी।फिल्म के सफल होने को लेकर प्रियका आश्वस्त नजर आ रही हैं। ‘बेवॉच’ 90 के दशक में इसी नाम से बने धारावाहिक का फिल्मी रीमेक है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़