राजकुमार राव बोले, ईमानदार और मेहनती अभिनेत्री हैं जाह्नवी

rajkumar-rao-sais-honest-and-hard-working-actress-jahnavi
[email protected] । Jul 13 2019 3:17PM

दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं। यह फिल्म गीत गाने वाले एक भूत के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुल्हन को सुला देता है ताकि वह दुल्हन को अपना बना ले। ‘रूह-अफजा’ मार्च,2020 में रिलीज होगी।

मुम्बई। राजकुमार राव नयी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के पेशेवर अंदाज और मेहनती स्वभाव से प्रभावित हैं। वह ‘रूह-अफजा’ फिल्म में जाह्नवी के साथ नजर आयेंगे। डर औ हास्य वाली इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल आगरा में चल रही है। इससे पहले मनाली में इसकी शूटिंग बनी थी। राजकुमार और जाह्नवी की जोड़ी की यह पहली फिल्म है। उसका निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत मामले में डीजीपी के दावे पर बोनी कपूर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

जाह्नवी के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए राजकुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘जाह्नवी अद्भूत हैं। वह ईमानदार और मेहनती अभिनेत्री हैं। मैं समझता हूं कि हमने ‘धड़क’ में उन्हें देखा है जो उनकी मेधा का संकेत है और एक तरह वह उससे भी कहीं अधिक मेधावी हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: पंजाबी अभिनेता जस्सी गिल ने बॉलीवुड फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग पूरी की

दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं। यह फिल्म गीत गाने वाले एक भूत के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुल्हन को सुला देता है ताकि वह दुल्हन को अपना बना ले। ‘रूह-अफजा’ मार्च,2020 में रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़