ड्रग्स मामले पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा- बॉलीवुड की सफाई का सही समय आ गया है...

Raveena Tandon
रेनू तिवारी । Sep 22 2020 4:56PM

रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, ‘समय आ गया है सफाई करने का। बहुत शुक्रिया। युवा और आने वाले युवाओं को मदद मिलेगी। यहां से शुरू करें, पक्का, और फिर सभी सेक्टर्स की जांच करें। इसे जड़ से उखाड़कर खत्म कर दें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी  अदाकारी के साथ-साथ अपने प्रखर बयानों के लिए भी जानी जाती है। हर मुद्दे पर वह अपनी राय काफी साफ तरीके से रखती हैं। इस समय इस तरह बॉलीवुड में हर दिन ड्रग्स कनेक्शन में एक बड़ा नाम सानमे आ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड को लेकर रवीना टंडर ने भी अपनी निष्पक्ष राय रखी हैं। रवीना टंडन ने ट्विटर पर आग्रह किया कि फिल्म बिरादरी के भीतर सफाई के लिए सही समय है। अपने ट्वीट में उन्होंने मांग की कि दोषी, उपयोगकर्ताओं, डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं को दंडित किया जाना चाहिए। उनका ट्वीट ऐसे समय में आया है जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड में सक्रिय रूप से एक ड्रग नेक्सस की जांच कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12, इस दिन से होने जा रहा है शुरू

रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा, ‘समय आ गया है सफाई करने का। बहुत शुक्रिया। युवा और आने वाले युवाओं को मदद मिलेगी। यहां से शुरू करें, पक्का, और फिर सभी सेक्टर्स की जांच करें। इसे जड़ से उखाड़कर खत्म कर दें। यूजर्स, डीलर्स और सप्लायर्स सभी को सजा दें। उन बड़े लोगों को भी सबक सिखाएं जो आंखे बंद करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।’ 

इससे पहले, NCB ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक को ड्रग जांच में गिरफ्तार किया था। उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

इस बीच, एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को भी ड्रग्स की जांच में उनका नाम आने के बाद समन भेजा गया है। मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह के नाम भी सामने आए हैं। उन्हें भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़