सुशांत की मौत का मामला रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

Rhea Chakraborty
रेनू तिवारी । Sep 24 2020 11:55AM

बॉम्बे हाईकोर्ट आज ( 24 सितंबर 2020) रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। सुनवाई कल 23 सितंबर को होनी थी, लेकिन शहर में भारी बारिश के कारण, अदालतों ने छुट्टी घोषित कर दी और सुनवाई आज के लिए पुनर्निर्धारित की गई।

बॉम्बे हाईकोर्ट आज ( 24 सितंबर 2020) रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। सुनवाई कल 23 सितंबर को होनी थी, लेकिन शहर में भारी बारिश के कारण, अदालतों ने छुट्टी घोषित कर दी और सुनवाई आज के लिए पुनर्निर्धारित की गई। चीफ जस्टिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए कल छुट्टी घोषित की थी और आज यानी 24 सितंबर को बोर्ड की सुनवाई होगी। रिया के वकील सतीश मनेशिंडे ने कल पुष्टि की। सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप में 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा रिया को गिरफ्तार किया गया था। वह तब से मुंबई की बाइकुला जेल में न्यायिक हिरासत में है। रिया ने दो बार सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। रिया की रिमांड 22 सितंबर को समाप्त होनी थी, लेकिन NCB ने विस्तार के लिए अनुरोध किया, और रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने जमानत याचिका पर जल्द सुनवायी करने की अपील की, कहा- मेरी जान को खतरा

रिया के वकील सतीश मनेशिंदे ने पुष्टि करते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 सितंबर को एसआर नं. 50 में न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल बीएचसी से की जाएगी। रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 47 पेज की जमानत अर्जी में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ड्रग की आदत को आसान बनाने के लिए अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और मेरे घर के सदस्यों का इस्तेमाल किया, जबकि उन्होंने नहीं छोड़ा। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रूप में उसका खुद का एक पेपर निशान। रिया और शोविक के अलावा, सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर, सैम्युएल मिरांडा और कुक, दीपेश सावंत भी न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स केस में एनसीबी के शिकंजे में मधु मंटेना, हाथ लगी सीबीडी ऑयल-वीड के डिमांड की चैट

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा, मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अभिनेता की मौत के मामले की जांच तीन एजेंसियों द्वारा की जा रही है, एनसीबी एक मादक पदार्थों की साजिश के मामले में देख रही है, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) देख रही है कि क्या यह आत्महत्या या आत्महत्या का मामला था, और प्रवर्तन निदेशालय (ED) धन-शोधन के कोण की जांच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़