सलमान ने भंसाली का किया समर्थन, कहा उनकी फिल्मों में गलत नहीं होता

Salman backs Bhansali’s Padmavati: Nothing wrong with his movies

अभिनेता सलमान खान आज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावती’’ के समर्थन में आगे आए हैं और उन्होंने कहा है कि देखने से पहले फिल्म के बारे में कोई राय बनाना ठीक नहीं है।

मुम्बई। अभिनेता सलमान खान आज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावती’’ के समर्थन में आगे आए हैं और उन्होंने कहा है कि देखने से पहले फिल्म के बारे में कोई राय बनाना ठीक नहीं है। ‘‘खामोशी’’, ‘‘हम दिल दे चुके सनम’’ और ‘‘सांवरिया’’ जैसी फिल्मों में भंसाली के साथ काम कर चुके 51 वर्षीय सलमान ने कहा कि भंसाली एक महान फिल्म निर्माता हैं।

सलमान ने नेटवर्क 18 से कहा, ‘‘फिल्म पद्मावती देखने से पहले कोई निर्णय नहीं करना चाहिए। संजय लीला भंसाली अच्छी फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्मों में कुछ भी गलत नहीं होता है।’’ अभिनेता ने कहा कि इस बारे में निर्णय करने का अधिकार केवल केंद्रीय सेंसर बोर्ड को है कि फिल्म रिलीज के लिए उपयुक्त है या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़