अभिनेता Saurav Das ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Darshana Banik से रचाई शादी, यहां देखें कपल की खूबसूरत तस्वीरें

Saurav Das
Saurav Das Instagram
रेनू तिवारी । Dec 16 2023 6:35PM

बंगाली अभिनेता सौरव दास ने आखिरकार अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं दर्शना बनिक से एक करीबी समारोह में शादी कर ली। इस जोड़े ने 15 दिसंबर, 2023 को एक स्वप्निल विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।

बंगाली अभिनेता सौरव दास ने आखिरकार अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं दर्शना बनिक से एक करीबी समारोह में शादी कर ली। इस जोड़े ने 15 दिसंबर, 2023 को एक स्वप्निल विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं। सौरव दास की शादी पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज से दर्शना बानिक से हुई। पहली तस्वीर में नवविवाहित जोड़े को एक-दूसरे का हाथ पकड़कर इस पल का आनंद लेते देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कैसे हुई FRIENDS एक्टर Matthew Perry की मौत आखिर क्या थी वजह? अटॉप्सी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

दर्शना बानिक का वेडिंग लुक

इस मौके पर दर्शना पारंपरिक बंगाली दुल्हन बनीं। एक्ट्रेस ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। दर्शना ने अपनी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और पारदर्शी लाल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था, जिसके बॉर्डर पर छोटे-छोटे क्रिस्टल स्टोन थे। उन्होंने अपने लुक को सुनहरे हार, झुमके, मांग टीका, नाक की अंगूठी, कमरबंद और चूड़ियों के साथ पूरा किया। सौरव ने अपनी शादी में सफेद रंग का कुर्ता पहना था. उन्होंने इसे धोती और लाल रंग के शॉल के साथ स्टाइल किया था।

इसे भी पढ़ें: Shreyas Talpade Health Update | एंजियोप्लास्टी के बाद श्रेयस तलपड़े ने खोली आंखें, परिवार ने कहा- उन्होंने हमारी ओर देखा और मुस्कुराए

बता दें, सौरव और दर्शना ने 'मोंटू पायलट', 'कटक्कुटी', 'ब्रेकअप स्टोरी', 'हुलोर', 'ब्लैक', 'रिश' और कई अन्य शोज में काम किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़