कोविड-19 से संक्रमित होने के दो सप्ताह बाद गली बॉय Siddhant Chaturvedi हुए स्वस्थ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2021 5:24PM
कोविड-19 से संक्रमित होने के दो सप्ताह बाद अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी स्वस्थ हुए।27 वर्षीय अभिनेता ने 14 मार्च को अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी और वह तब से अपने घर में ही पृथक-वास में रह रहे थे। शनिवार को, मुंबई में कोविड-19 के 6,130 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,91,791 हो गए।
मुंबई। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के दो सप्ताह बाद अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई है। ‘गली बॉय’ के अभिनेता ने शनिवार देर शाम इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा है, ‘‘कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन फिर भी... दूरी बनाए रखें’’।
इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की Web Series ‘Fallen’ की शूटिंग, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
27 वर्षीय अभिनेता ने 14 मार्च को अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी और वह तब से अपने घर में ही पृथक-वास में रह रहे थे। शनिवार को, मुंबई में कोविड-19 के 6,130 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,91,791 हो गए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़