स्मिता पाटिल एक विचारशील मित्र थीं: अमिताभ बच्चन

[email protected] । Oct 18 2016 5:48PM

महानायक अमिताभ बच्चन ने सुप्रसिद्ध दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल को उनके 61वें जन्मदिन पर याद किया और उन्हें अपने जीवन में एक विशेष महिला बताया।

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने सुप्रसिद्ध दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल को उनके 61वें जन्मदिन पर याद किया और उन्हें अपने जीवन में एक विशेष महिला बताया। ‘शक्ति’, ‘नमक हलाल’ और ‘गुलामी’ जैसी फिल्मों में पाटिल के साथ काम कर चुके 74 वर्षीय बच्चन ने अपनी फिल्मों से कुछ फोटो भी ट्विटर पर साझा किए। 

उन्होंने लिखा, ''स्मिता पाटिल का जन्मदिन.. उनके साथ शक्ति और नमक हलाल में काम किया. एक विशेष महिला, एक विचारशील मित्र।’’ अभिनेता राज बब्बर की पत्नी स्मिता का 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके गुजरने के 25 साल बाद भी उन्हें ‘भूमिका’, ‘चक्र’, ‘अर्थ’ और ‘मिर्च मसाला’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त भूमिका के लिए आज भी याद किया जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़