सोनाक्षी सिन्‍हा ने गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम, कहा- मैंने आपकी वह शक्ति छीन ली है जिससे...

dd

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला करने के बाद दोबारा उस पर नहीं सोचा और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नकारात्मकता के बिना वह अब अच्छा महसूस कर रही हैं।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला करने के बाद दोबारा उस पर नहीं सोचा और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नकारात्मकता के बिना वह अब अच्छा महसूस कर रही हैं। गत सप्ताह सोनाक्षी सिन्हा ने घोषणा की थी कि वह अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर रही हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का टिप्पणी वाला हिस्सा भी बंद कर दिया है। सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने के निर्णय को रविवार रात को विस्तार से समझाया। उनके ट्विटर पर फालोवर्स की संख्या 1.6 करोड़ थी। उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘‘आपकी नकारात्मकता का मुझ पर या मेरे जीवन पर कभी भी फर्क नहीं पड़ा।

इसे भी पढ़ें: पीआर स्टंट के लिए सलमान खान ने अपने फैंस से की थी सुशांत के परिवार के साथ खड़े होने की अपील?

बीते 10 साल में मेरे 1.6 करोड़ फॉलोअर्स हुए। मुझे उम्मीद है कि नफरत करने वाले और ट्रोल करने वाले जल्द ठीक होंगे। उन्हें ढेर सारा प्यार। आप नफरत अभी भी जारी रख सकते हैं लेकिन जान लीजिये वह मुझ तक नहीं पहुंचेगी।’’ 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अहसास हुआ कि ट्विटर से दूर रहना उनके लिए अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग ऐसे खुशी मना रहे हैं जैसे उन्होंने कुछ जीत लिया है। मैं आपके लिए खुश हूं। आपको लग रहा है तो अच्छा है, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।

इसे भी पढ़ें: सोनू निगम ने अपने सनसनीखेज खुलासों से बॉलीवुड में मचाया हड़कंप, कई राजों से उठा पर्दा, पढ़े पूरा मामला

 

 

आइये, इसका सामना करते हैं, मैंने अपने जीवन में अपमान और दुर्व्यवहार के हर स्रोत को काट दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आपकी वह शक्ति छीन ली है जिससे आप मुझे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को कुछ भी कहने में सक्षम हो रहे थे। मैंने आपको उस पहुंच से दूर कर दिया जो मैंने आपको इतने भरोसे के साथ दिया था। यहां केवल एक विजेता है और वह मैं हूं।’’ उन्होंने कहा कि वह उन लोगों के समर्थन से आगे बढ़ रही हैं जो उन्हें प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप लोगों से अनुरोध करती हूं कि आप जहां भी जाएं, प्यार और प्रकाश फैलायें, जितने अधिक से अधिक लोगों तक फैला सकते हैं, उसे फैलायें। क्योंकि जवाब प्यार है। हमेशा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़