सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सलियान के बीच होती थी बातचीत, दोनों की WhatsApp चैट हुई लीक

gg
रेनू तिवारी । Aug 18 2020 12:59PM

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने पूर्व प्रबंधक दिशा सलियन को बहुत अच्छे से जानते थे।उनके व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि वे इस साल अप्रैल तक संपर्क में थे, उनकी मृत्यु के दो महीने पहले।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर दिन कुछ न कुछ ऐसी चीजें सामने आ रही है जिससे केस काफी उलझता जा रहा है। परिवार का आरोप है कि मुंबई पुलिस गवाहों को सुरक्षा नहीं दे रही हैं। गवाहों की जान को खतरा है। परिवार ने केस को सीबीआई को देने की मांग की है। सीबीआई को केस सौंप भी दिया है लेकिन मामला कोर्ट में अटका हुआ है। दूसरी तरह सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन से भी सुशांत की मौत को जोड़कर देखा जा रहा है। दिशा और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर काफी बातें सामने आयी हैं। दिशा के घरवालों ने लेकिन सुशांत की मौत के साथ दिशा के कमेक्शन को खारिज कर दिया और कहा मेरी बेटी को बदनाम न किया जाए।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को तांत्रिक के पास लेकर क्यों गयी रिया चक्रवर्ती? तांत्रिक ने सामने आकर बतायी सच्चाई

अब सुशांत और दिशा सलियान के बीच बात होती थी इसका सबूत सामने आया है। सोशल मीडिया पर सुशांत और दिशा के बीच की व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है। ये व्हाट्सएप चैट अप्रैल 2020 की है सुशांत और दिशा की मौत से 2 महीने पहले की। व्हाट्सएप चैट में दोनों की बात एक नये ब्रांड के प्रमोशन को लेकर हो रही थी। ब्रांड कंपनी ने सुशांत को प्रमोशन के लिए अप्रोच किया। इसके बाद पब जी गेम के प्रमोशन को लेकर भी दिशां ने सुशांत से मैसेज में बात की है।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने पूर्व प्रबंधक दिशा सलियन को बहुत अच्छे से जानते थे।उनके व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि वे इस साल अप्रैल तक संपर्क में थे, उनकी मृत्यु के दो महीने पहले। सुशांत और दिशा की मौत जून की शुरुआत में एक हफ्ते की भीतर ही हो गयी थी। दोनों की मौत का कारण नही पता चला है और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने दिल्ली की सड़क पर उतरे करणी सेना के कार्यकर्ता, चार सदस्य गिरफ्तार

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट है कि अप्रैल में खाद्य तेल के लिए ब्रांड के प्रमोशन के बारे में दिशा सुशांत के बीच बात हुई और दोनों के बीच इस काम को लेकर बात हुई। कुछ दिनों बाद, दिशा ने लोकप्रिय मल्टीप्लेयर गेम PUBG के लिए एक डिजिटल अभियान के बारे में सुशांत से संपर्क किया। चैट से पता चला कि सुशांत को ये ऑफर अच्छा लगा था और ज्यादा जानकारी के लिए उन्होंने दिशा से  वीडियो के लिए स्क्रिप्ट मांगी। उन दोनों ने एक और प्रचार अभियान पर भी चर्चा की जिसमें सुशांत को फोन पर प्रशंसकों से बात करनी होगी। इस पर सुशांत ने दिशा से पूछा कि क्या इसमें मेरा निजी नंबर इस्तेमाल होगा?

आपको बता दे कि 8 जून की रात ऊंची इमारत से गिर कर दिशा सलियन की मौत हो गई, जबकि सुशांत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। कई लोगों ने दिशा और सुशांत की मौत को जोड़ा, जिनमें पूर्व एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट सिमी गरेवाल भी शामिल हैं, ने आरोप लगाया है कि दोनों मौतें जुड़ी हुई हैं। ।

सिमी ने ट्विट्टर पर लिखा था कि दिशा की मौत की जांच सुशांत की मौत के पीछे की साजिश को उजागर करेगी। #DishaSalian मौत की जांच होनी चाहिए। इसकी अनदेखी क्यों की गई ?? यह #SSR की हत्या से जुड़ी साजिश की सच्चाई को उजागर करेगा। #CBIforShushant MUST जांच। हम सच्चाई की मांग करते हैं। अब हमें रोका नहीं जा सकता है .. "

All the updates here:

अन्य न्यूज़