सुशांत सिंह राजपूत को तांत्रिक के पास लेकर क्यों गयी रिया चक्रवर्ती? तांत्रिक ने सामने आकर बतायी सच्चाई

cc
रेनू तिवारी । Aug 17 2020 7:47PM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं। एक तरह पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है तो दूसरी तरह मीडिया भी केस सें जुड़े लोगों से लगातार बात कर रही है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं। एक तरह पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है तो दूसरी तरह मीडिया भी केस सें जुड़े लोगों से लगातार बात कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस मे तंत्र-मंत्र वाला एंकगल भी आ गया है। जाता खबरों के अनुसार रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को एक तांत्रिक के पास भी लेकर गयी थी। टाइम्स नाउ की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का इलाज एक आध्यात्मिक उपचारक द्वारा किया गया था। उपचारकर्ता ने चैनल को बताया कि वह सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ही थी जिसने मुझसे संपर्क किया था।

इसे भी पढ़ें: विद्युत जामवाल की बेहतरी एक्टिंग और नयेपन ने फिल्म 'खुदा हाफिज़' को बनाया शानदार

रिपोर्ट में मोहन सदाशिव जोशी नाम के एक व्यक्ति की पहचान की गई है। चैनल से बात करते हुए, उन्होंने बताया कि वह कैसे  रिया से सुशांत के डिप्रेशन को ठीक करने के लिए संपर्क में आये। जोशी ने पिछले साल नवंबर के महीने में सुशांत से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि रिया ने सारी बातचीत तब की थी उस समय दोनों साथ थे रिया ने ही सुशांत के बारे में बताया क्योंकि सुशांत ने कभी भी उनकी परेशानियों के बारे में बात नहीं की। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि जोशी ने यह भी खुलासा किया है कि कैसे बांद्रा पुलिस ने उन्हें अपना बयान दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा था, लेकिन उम्र और चिकित्सा स्थिति के कारण, वह इसे पुलिस स्टेशन में नहीं आ सके।

इसे भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज पर हुआ सलमान खान का असर, कर डाला समाज के हित के लिए इतना बड़ा काम

14 जून को मुंबई में आत्महत्या कर सुशांत की मौत हो गई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है। जुलाई के अंत में, सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य आरोपों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके कारण महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच टकराव हुआ। इस बीच, सुशांत के परिवार के नेतृत्व में कई लोग इस मामले की पूरी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग कर रहे हैं। सुशांत के वित्तीय लेनदेन में प्रवर्तन निदेशालय भी वित्तीय अनियमितताओं की जाँच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़