मिल कर फिल्म बनाएंगे इम्तियाज और जापान के शोचिकू

[email protected] । Jan 12 2017 12:54PM

निर्देशक इम्तियाज अली जापान के मनोरंजन समूह शोचिकू के साथ मिल कर दोनों देशों की संस्कृति पर एक रोमांटिक हिन्दी फिल्म बनाएंगे जिसका नाम ‘लव इन तोक्यो’ होगा।

नयी दिल्ली। निर्देशक इम्तियाज अली जापान के मनोरंजन समूह शोचिकू के साथ मिल कर दोनों देशों की संस्कृति पर एक रोमांटिक हिन्दी फिल्म बनाएंगे जिसका नाम ‘लव इन तोक्यो’ होगा। इस फिल्म का नाम वर्ष 1966 में इसी नाम से आयी हिट हिन्दी फिल्म से लिया गया है लेकिन नयी फिल्म आशा पारेख-जॉय मुखर्जी अभिनीत फिल्म का रीमेक नहीं होगी।इस फिल्म की लगभग पूरी शूटिंग जापान में की जाएगी और इसका निर्माण इम्तियाज की विंडो सीट फिल्म्स और शोचिकू मिल कर करेंगे। इसका निर्देशन निर्देशक का भाई आरिफ करेगा।इम्तियाज ने कहा कि वह जापान की खूबसूरती और इसकी संस्कृति को इस फिल्म के जरिए लोगों के सामने लाना चाहते हैं। उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘तमाशा’ थी।

इम्तियाज ने बताया, ‘‘जब मैं ‘तमाशा’ की शूटिंग कर रहा था तब मैं जापान गया था और मुझे याद है कि रणवीर (कपूर) और दीपिका (पादुकोण) दोनों उस देश की यात्रा करने को उत्सुक थे। शोचिकू वहां पर हमारी प्रमुख सह निर्माता है और बाद में मुझे पता चला कि वह जापान में सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख मीडिया घराना है।’’ निर्देशक ने बताया कि शोचिकू के सीईओ जॉय सैकोमोटो के साथ बातचीत के बाद संयुक्त रूप से यह फिल्म बनायी जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़