TV एक्टर्स के लिए फिल्मों में काम करना ही जरूरी नहीं: रवि दूबे

TV actors do not have to work in movies Ravi Dube
[email protected] । Jun 21 2018 6:55PM

छोटे पर्दे के अभिनेता रवि दूबे का कहना है कि आम धारणा के उलट यह जरूरी नहीं कि छोटे पर्दे के कलाकार बॉलीवुड में काम मिलने को बड़ी सफलता के तौर पर देखते हों।

मुंबई। छोटे पर्दे के अभिनेता रवि दूबे का कहना है कि आम धारणा के उलट यह जरूरी नहीं कि छोटे पर्दे के कलाकार बॉलीवुड में काम मिलने को बड़ी सफलता के तौर पर देखते हों। दूबे हाल ही में “3 देव” नाम की फिल्म में नजर आए थे। उनका कहना है कि वह फिल्मों में बड़ा ब्रेक मिलने की चाहत रखने की बजाए टेलीविजन पर अपने काम में सुधार करना चाहते हैं।

उन्होंने पीटीआई  बताया, “जो फलक टेलीविजन मुहैया कराता है वह बड़ा होता है और फिल्में उससे भी बढ़िया या उसके बराबर हो सकती हैं। दोनों साथ-साथ चल सकते हैं और कोई भी किसी से कम नहीं है। यह एक आम धारणा है कि लोग टीवी पर कई सालों तक मेहनत इसलिए करते हैं ताकि एक दिन फिल्मों में काम मिल सके। यह गलत है।

दूबे ने कहा , “ मुझे लगता है कि आपको एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर आगे बढ़ते रहना चाहिए और आपको फिल्म का प्रस्ताव आता है तो स्वीकार करें और अगर नहीं आता तो ऐसे व्यक्ति के तौर पर उभरें जो सम्मानित हो। दूबे फिलहाल स्टार प्लस पर एक क्विज कार्यक्रम  सबसे स्मार्ट कौन होस्ट कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़