वरूण धवन ने ‘कैप्टन अमेरिका’ के हिन्दी संस्कण में आवाज दी

[email protected] । Apr 11 2016 4:33PM

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने क्रिस इवान की ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ के हिन्दी संस्करण ‘कैप्टन अमेरिका’ में अपनी आवाज दी है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने क्रिस इवान की ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ के हिन्दी संस्करण ‘कैप्टन अमेरिका’ में अपनी आवाज दी है। 28 वर्षीय ‘बदलापुर’ स्टार ने कहा कि सुपरहीरो फिल्म के लिए वॉयस ओवर करना उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम था और उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक उनकी कोशिश को पसंद करेंगे। वरूण ने एक बयान में कहा, ‘‘कैप्टन अमेरिका एक परिपक्व और संतुलित नेता है। यह कुछ वैसा है जैसा मैं नहीं हूं। इसलिए यह मेरे लिए और चुनौतीपूर्ण रहा। ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ बहुत बेहतर है और उसका एक्शन विशाल है।’’

उन्होंने कहा, ''यह फिल्म बच्चों और वयस्कों के लिए है और इसका सार कुछ ऐसा है जिसे मैं पसंद करता हूं और मानता हूं। इसलिए मैं इसका वायसओवर देकर खुश था। फिल्म बहुत अच्छी तरह से खुद को बच्चों के साथ जोड़ती है और इसको करने का यही मुख्य कारण है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़