‘कलंक’ के अपने किरदार के लिए पसीना बहा खुश हैं वरुण

Varun dhawan is happy for his role of ''kalank''
[email protected] । May 10 2018 2:35PM

अभिनेता वरुण धवन फिल्म ‘कलंक’ के अपने किरदार के लिए ‘ट्रेनिंग’ कर खुश हैं और इसके लिए वह जिम में काफी समय बिता रहे हैं। फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट , सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय भी नजर आएंगे।

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन फिल्म ‘कलंक’ के अपने किरदार के लिए ‘ट्रेनिंग’ कर खुश हैं और इसके लिए वह जिम में काफी समय बिता रहे हैं। फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट , सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय भी नजर आएंगे। अभिनेता ने ट्विटर पर जिम में ट्रेनिंग की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘रात में फिल्म ‘कलंक’ के लिए ट्रेनिंग। कई वर्ष बाद मुझे ऐसा किरदार करने को मौका मिल रहा है जिसकी तैयारी करने मे मुझे मजा आ रहा है।’’

अभिषेक वर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1940 में आई संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘कलंक’ पर आधारित है। करण जौहर का ‘धर्मा प्रोडक्शन’, ‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ और ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ मिलकर इसका निर्माण कर रहे हैं। वरुण आखिरी बार 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘अक्तूबर’ में नजर आए थे और उनकी आने वाली फिल्म ‘ सुई धागा ’ है। फिल्म में वह अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़