बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने ली कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक

Varun Dhawan

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ले ली है। वरुण ने यहां सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में टीके की पहली खुराक ली।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ले ली है। वरुण ने यहां सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में टीके की पहली खुराक ली। वरुण (34) ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर टीकाकरण केन्द्र की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘मैंने टीके की पहली खुराक ले ली है, इसके लिए चिकित्सकों का शुक्रिया।’’

इसे भी पढ़ें: फ्लाइंग सिख के निधन से गम में डूबा सिनेमा जगत, हस्तियों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

वरुण ने लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की। गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’की चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि, कुछ सप्ताह बाद वे सभी ठीक हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़